Advertisement

कर्नाटक के कांग्रेस विधायक की सड़क हादसे में मौत

न्यामगौड़ा ने इस साल जामखंडी विधानसभा क्षेत्र से चुनावी जीत हासिल की थी, और उन्होंने इस बार बीजेपी के उम्मीदवार श्रीकांत  सुबराव कुलकर्णी को कड़े मुकाबले में 2,795 मतों के अंतर से हराया था.

सड़क हादसे में विधायक न्यामगौड़ की गई जान (फाइल फोटो) सड़क हादसे में विधायक न्यामगौड़ की गई जान (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2018,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

कर्नाटक में कांग्रेसी विधायक सिद्दू न्यामगौड़ की सड़क हादसे में मौत हो गई है. वह गोवा से बागलकोट आ रहे थे और तुलासिगेरी में उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई.

कुछ दिन पहले तक राजनीतिक गलियारे में कर्नाटक बेहद चर्चा में रहा था. 15 मई को आए परिणाम में किसी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला और सबसे बड़ी पार्टी के रूप में बीजेपी ने अल्पमत में सरकार बना ली, बाद में वह बहुमत साबित करने में नाकाम रही. इसके बाद कांग्रेस और जेडीएस ने साझा सरकार बना लिया. हालांकि इस दौरान कांग्रेस और जेडीएस ने अपने विधायकों को बचाए रखने के लिए कई दिनों तक होटल में ठहराए रखा.

Advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जामखंडी से विधायक सिद्दू भीमाप्पा न्यामगौड़ा की सड़क हादसे में मौत हो गई. कार जिस तरह से दुर्घटनाग्रस्त हुई है, उसे देखकर लगता है कि वह स्पीड में रही होगी.

कांग्रेस कर्नाटक ने अपने ट्वीट में विधायक की मौत पर दुख जताया.

कांग्रेस की ओर से हालिया हुए न्यामगौड़ा ने इस साल जामखंडी विधानसभा क्षेत्र से चुनावी जीत हासिल की थी, और उन्होंने इस बार बीजेपी के उम्मीदवार श्रीकांत सुबराव कुलकर्णी को कड़े मुकाबले में 2,795 मतों के अंतर से हराया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement