Advertisement

रंग लाई राहुल की मेहनत, विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का समर्थन कर सकते हैं पूर्व सैनिक !

गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ओरआरओपी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेर चुके है, वहीं राहुल गांधी पीएम मोदी को इस बाबत चिट्ठी भी लिख चुके है. राहुल गांधी ने पूर्व सैनिक रामकृष्ण ग्रेवाल की आत्महत्या पर सड़क पर हंगामा भी किया था.

रंग लाएगी राहुल की मेहनत ! रंग लाएगी राहुल की मेहनत !
मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

OROP पर केंद्र सरकार पर आक्रामक रुख अपनाने की कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मेहनत रंग लाती दिख रही है, कांग्रेस सूत्रों की माने तो पूर्व सैनिक आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को समर्थन कर सकते है. पूर्व सैनिक पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को समर्थन कर सकते है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस इसका ऐलान गुरूवार को प्रेस कांफ्रेंस में कर सकती है, प्रेस कांफ्रेंस में उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत, हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पूर्व सैनिकों के साथ शामिल हो सकते हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ओरआरओपी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेर चुके है, वहीं राहुल गांधी पीएम मोदी को इस बाबत चिट्ठी भी लिख चुके है. राहुल गांधी ने पूर्व सैनिक रामकृष्ण ग्रेवाल की आत्महत्या पर सड़क पर हंगामा भी किया था. दरअसल पूरे देश भर में 25 लाख से भी ज्यादा पूर्व सैनिक है, कांग्रेस का मानना है की पहाड़ी प्रदेशों में और पंजाब में पूर्व सैनिकों का एक बड़ी तादाद है और इस तरह से कांग्रेस को समर्थन मिलने से चुनाव में उसको खासा फायदा होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement