Advertisement

कैलाश मानसरोवर यात्रा से लौटते वक्त तिब्बत में चार भारतीय श्रद्धालुओं की मौत

मानसरोवर यात्रा पर गए चार तीर्थ यात्रियों की वापसी के दौरान मौत हो गई. मौत की वजह ऑक्सीजन की कमी बताई जा रही है. मरने वालों की पहचान कर ली गई है.

मानसरोवर में चार तीर्थ यात्रियों की मौत मानसरोवर में चार तीर्थ यात्रियों की मौत
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2016,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

मानसरोवर यात्रा पर गए चार भारतीय श्रद्धालुओं की तिब्बत में मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक मानसरोवर पहुंच कर वापसी के दौरान चार भारतीय नागरिकों की मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई.

हो गई है मृतकों की पहचान
मरने वालों में मध्य प्रदेश राजनगर के 59 वर्षीय दौलत सिंह, आंध्र प्रदेश परिमल्ला निवासी 62 वर्षीय बदम पुरिराम स्वारा, राजस्थान जोधपुर के 76 वर्षीय भोगीलाल देसाई भाई पटेल और भारतीय मूल के कैनेडियन नागरिक 62 वर्षीय कृष्णमूर्ति शामिल हैं.

Advertisement

शवों को भारत भेजने की तैयारी
राजस्थान के दौलत सिंह का शव फिलहाल नेपालगंज में ही रखा गया है, जबकि अन्य के शव को शनिवार रात हेलिकॉप्टर के जरिए काठमांडू लाया गया. भारतीय दूतावास के तरफ से सभी मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और रविवार को ही उनके शव को भारत भेजने की तैयारी की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement