Advertisement

गांधी की डाक टिकटों की ब्रिटेन में नीलामी, करीब चार करोड़ रुपये मिले

महात्मा गांधी के छायाचित्र वाले चार दुर्लभ डाक टिकट ब्रिटेन में एक नीलामी में लगभग चार करोड़ रपये की रिकार्ड कीमत पर बिके हैं

महात्मा गांधी की फोटो वाला डाक टिकट महात्मा गांधी की फोटो वाला डाक टिकट
BHASHA
  • लंदन,
  • 20 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

महात्मा गांधी के छायाचित्र वाले चार दुर्लभ डाक टिकट ब्रिटेन में एक नीलामी में लगभग चार करोड़ रपये की रिकार्ड कीमत पर बिके हैं. डाक टिकट बेचने वाले व्यक्ति ने बताया कि यह भारतीय डाक टिकटों के लिए मिली अब तक की सबसे बड़ी रकम है.

ब्रिटेन स्थित डीलर स्टेनली गिबन्स ने कहा कि 1948 की गांधी की 10 रुपये वाली पर्पल ब्राउन और लेक सर्विस वाली केवल 13 डाक टिकट सर्कुलेशन में है. चार डाक टिकटों को एक निजी आस्ट्रेलियाई कलेक्टर को बेचा गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि भारतीय डाक टिकटों के लिए यह अभी तक मिली सबसे बड़ी राशि है. ये भारतीय डाक टिकट इस लिहाज से दुर्लभ है कि ये डाक टिकट चार के सेट में है. बयान में कहा गया है, इस वर्ष मार्च में 91 लाख रुपये से ज्यादा में बिकी प्रसिद्ध चार आना टिकट के बाद हाल ही में बिकी डाक टिकटें भारतीय टिकटों का अन्य दुर्लभ संग्रह है.

दरअसल, नीलामी में बिकने वाली डाक टिकट की रिकार्ड कीमत 9 करोड़ 50 लाख रुपये है. बीबीसी ने स्टेनली गिबन्स में निवेश प्रबंध निदेशक कीथ हेडल के हवाले से बताया, उच्च गुणवत्ता वाली भारतीय दुर्लभ वस्तुओं का बाजार कई वर्षों से काफी मजबूत है और अमीर भारतीय समुदाय की आकांक्षाओं और इन ऐतिहासिक संपत्तियों को संजोकर रखने वाले अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों से इनकी मांग को बल मिला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement