Advertisement

कर्नाटक के गृहमंत्री का दावा- गौरी हत्याकांड में SIT को मिले सुराग

कर्नाटक के गृहमंत्री ने गौरी लंकेश हत्या मामले में कहा, 'हमें सुराग मिले हैं लेकिन अभी हम मीडिया को कुछ नहीं बता सकते क्योंकि हमें जो सुराग मिले हैं उनके लिए साक्ष्य जुटाने की जरूरत है'. उन्होंने कहा कि जब उपयुक्त साक्ष्य नहीं रहेगा तो हम अदालत में आरोपपत्र दाखिल कर भी दें तो यह नहीं टिक पाएगा.

एसआईटी कर रही है हत्याकांड की जांच एसआईटी कर रही है हत्याकांड की जांच
BHASHA
  • बंगलुरु,
  • 02 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

कर्नाटक के गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने दावा किया है कि वरिष्ठ कन्नड़ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) को कुछ सुराग मिले हैं और वह साक्ष्य जुटाने में जुटी हुई है. बंगलुरु में 5 सिंतबर को अज्ञात हमलावरों ने घर के बाहर दक्षिणपंथी विचारों के खिलाफ मुखर गौरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.  

Advertisement

कर्नाटक के गृहमंत्री ने गौरी लंकेश हत्या मामले में कहा, 'हमें सुराग मिले हैं लेकिन अभी हम मीडिया को कुछ नहीं बता सकते क्योंकि हमें जो सुराग मिले हैं उनके लिए साक्ष्य जुटाने की जरूरत है'. उन्होंने कहा कि जब उपयुक्त साक्ष्य नहीं रहेगा तो हम अदालत में आरोपपत्र दाखिल कर भी दें तो यह नहीं टिक पाएगा. इसलिए हम ठोस साक्ष्य जुटाने की कोशिश कर रहे हैं...हमारी SIT साक्ष्य जुटाने के लिए काम कर रही है.

मंत्री ने मामले में कुछ सुराग जुटाने के बारे में नौ सितंबर को भी इसी तरह का दावा किया था. उन्होंने दोषियों को जल्द पकड़ने की आशा जताई थी. देश भर में गौरी ही निर्मम हत्या के बाद विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं और प्रगतिशील लोगों समेत तमाम राजनीतिक दलों ने जल्द से जल्द गौरी लंकेश के हत्याओं को पकड़ने की मांग की है.  

Advertisement

गौरी लंकेश हत्याकांड की जांच करने के लिए कर्नाटक सरकार ने आईजीपी (खुफिया) बीके सिंह के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की थी. राज्य सरकार ने गौरी की हत्या से जुड़ा सुराग देने वाले व्यक्ति को 10 लाख रूपये का इनाम देने की घोषणा की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement