Advertisement

गौरी लंकेश मर्डर केस में SIT को बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी ऋषिकेश गिरफ्तार

गौरी लंकेश की हत्या की तफ्तीश कर रही एसआईटी टीम ने फरार चल रहे 44 वर्षीय ऋषिकेश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बता दें कि एसआईटी ने ऋषिकेश को झारखंड के धनबाद जिले के कतरास से गिरफ्तार किया है.

एसआईटी ने ऋषिकेश को झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार किया एसआईटी ने ऋषिकेश को झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार किया
नागार्जुन
  • बेंगलुरु,
  • 09 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

  • गौरी लंकेश हत्याकांड का आरोपी ऋषिकेश धनबाद से गिरफ्तार
  • एसआईटी ने छापेमारी कर ऋषिकेश देवडीकर को दबोचा

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या करने का आरोपी ऋषिकेश देवडीकर आखिरकार गिरफ्तार हो गया है. गौरी लंकेश की हत्या की तफ्तीश कर रही एसआईटी टीम ने फरार चल रहे 44 वर्षीय ऋषिकेश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बता दें कि एसआईटी ने ऋषिकेश को झारखंड के धनबाद जिले के कतरास से गिरफ्तार किया है.

Advertisement

कल कोर्ट में किया जाएगा पेश

सुराग और सबूतों की तलाश में उसके घर की तलाशी ली जा रही है. उसे कल न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. वह मुख्य रूप से गौरी लंकेश की हत्या की साजिश में शामिल था. बता दें कि गौरी लंकेश की हत्या 5 सितंबर 2017 को बेंगलुरु में हुई थी.

पहचान छुपा कर रह रहा था आरोपी

जानकारी के मुताबिक गौरी लंकेश हत्याकांड का आरोपी ऋषिकेश कतरास के व्यवसायी प्रदीप खेमका के पेट्रोल पंप में पहचान छुपा कर रह रहा था. उसे बेंगलुरु की एसआईटी ने छापेमारी कर धरदबोचा है.

सम्मानित भी की जा चुकी है एसआईटी टीम

गौरी लंकेश मर्डर केस की जांच करने वाली टीम को बेहतरीन काम के लिए केंद्र सरकार ने पिछले साल मेडल प्रदान किया था. बेंगलुरु में जांच अधिकारी (आईपीएस) एमएन अनुचेथ, डिप्टी एसपी रंगप्पा और इंस्पेक्टर राजा को केंद्र सरकार ने उनकी जांच के लिए 'केंद्रीय गृह मंत्री पदक' से सम्मानित किया गया था.

Advertisement

आपको बता दें कि कर्नाटक सरकार ने भी गौरी लंकेश जांच से जुड़ी एसआईटी को उम्दा जांच के लिए 25 लाख रुपए का सम्मान दिया था. प्रदेश सरकार ने ही इन अधिकारियों को सम्मानित करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय से सिफारिश की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement