Advertisement

दिल्ली में 'घर वापसी' का म्यूजिक लॉन्च करेंगे गुलाम अली

गुलाम अली ने 'घर वापसी' फिल्म में देशभक्ति गीत को अपनी आवाज दी है. इस फिल्म से वह अभिनय जगत में भी कदम रख रहे हैं. गुलाम अली राजधानी दिल्ली में चार अप्रैल को फिल्म का संगीत लॉन्च करेंगे.

पाकिस्तान के मशहूर गजल गायक गुलाम अली पाकिस्तान के मशहूर गजल गायक गुलाम अली
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

भारतीय फिल्म 'घर वापसी' के निर्माताओं ने गुरुवार को घोषणा की है कि गुलाम अली राजधानी दिल्ली में चार अप्रैल को फिल्म का संगीत लॉन्च करेंगे. इससे पहले फिल्म का संगीत 29 जनवरी को मुंबई में लॉन्च किया जाना था, लेकिन शिवसेना के विरोध प्रदर्शन के कारण यह संभव नहीं हो पाया.

 

फिल्म के निर्देशक सुहैब इलयासी ने इस संबंध में पाकिस्तान के मशहूर गजल गायक के लिए पर्याप्त सुरक्षा की मांग की है. इलयासी का कहना है कि गुलाम अली को महाराष्ट्र की राजनीतिक पार्टी शिवसेना से मिली धमकी के कारण फिल्म के संगीत लॉन्च कार्यक्रम को मुंबई से बदलकर दिल्ली में करना पड़ा.

Advertisement

गुलाम अली ने इस फिल्म में देशभक्ति गीत को अपनी आवाज दी है. इस फिल्म से वह अभिनय जगत में भी कदम रख रहे हैं. इलयासी ने कहा, हमें आशा है कि सरकार दिल्ली में गुलाम अली को पर्याप्त सुरक्षा देगी और यह कार्यक्रम बिना किसी बाधा के संपन्न हो जाएगा.

एक संवाददाता सम्मेलन में इलयासी ने इस बात पर जोर दिया कि गुलाम अली जैसे दिग्गज को इस तरह के विवादों में घसीटना ठीक नहीं और ऐसी तुच्छ राजनीति के लिए उन्हें बली का बकरा नहीं बनाया जाना चाहिए.

इलयासी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि शिवसेना के संजय राउत ने कहा था कि वह गुलाम अली को भारत की जमीन पर कदम नहीं रखने देंगे. राजधानी में शिवसेना थोड़ी सशक्त है. इसीलिए हम उनकी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement