Advertisement

नहीं रहे गुटखा किंग रसिकलाल माणिकचंद धारीवाल, कैंसर से थे पीड़ित

माणिकचंद गुटखा युवाओं के बीच काफी पॉपुलर था. वहीं धारीवाल के अपने सहयोगी गुटखा व्यावसायिक जेएम जोशी से संबंध ठीक नहीं रहे. चर्चा होती है कि धारीवाल और जेएम जोशी के बीच का झगड़ा दाऊद की मध्यस्थ्ता के बाद सुलझा.

रसिकलाल माणिकचंद धारीवाल रसिकलाल माणिकचंद धारीवाल
अंकुर कुमार/पंकज खेळकर
  • नई दिल्ली ,
  • 25 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

गुटखा किंग रसिकलाल माणिकचंद धारीवाल उर्फ RMD का पुणे के रूबी हॉल क्लीनिक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. 79 वर्ष के माणिकचंद डेढ़ महीने से इस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थे. कैंसर की वजह से उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.

माणिकचंद गुटखा युवाओं के बीच काफी पॉपुलर था. वहीं धारीवाल के अपने सहयोगी गुटखा व्यावसायिक जेएम जोशी से संबंध ठीक नहीं रहे. चर्चा होती है कि धारीवाल और जेएम जोशी के बीच का झगड़ा दाऊद की मध्यस्थ्ता के बाद सुलझा. ऐसे में धारीवाल को काफी समय तक सीबीआई जैसी तमाम एजेंसियों के सवालों से जूझना पड़ा. कहा जाता है एक समय इनकी 8000 करोड़ की संपत्त‍ि हुआ करती थी. आज धारीवाल उद्योग समूह को उनके बेटे प्रकाश और बेटी जाह्न्वी ने ऊंचाइयों पर ही रखा है.

Advertisement

गुटखा व्यापार से बनी नकारात्मक छवि को रसिकलाल माणिकचंद धारीवाल ग्रुप ने अनेक सामाजिक कामों, जरुरतमंदो की मदद और रोजगार देकर दूर करने की कोशिश की. सामाजि‍क कामों में लगातार उनकी दूसरी पत्नी शोभा धारीवाल और उनकी बेटी जुड़ी हुई रहती हैं. उनकी कोशि‍श है कि इससे उनके पिता की समाज मे छवि‍ बदले.

महाराष्ट्र के पुणे जिले के शिरूर में जन्मे धारीवाल को अपने पिता से 20 मजदूरों के साथ एक बीड़ी कारखाना विरासत में मिला था. वह बाद में एक गुटखा व्यापारी बन गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement