Advertisement

हंसराज भारद्वाज ने 2 जी घोटाले में चिदंबरम को बताया था आरोपी, कहा- खुद को समझते थे बॉस

हंसराज भारद्वाज ने चिदंबरम पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए. भारद्वाज ने कहा था कि 2 जी घोटाला चिदंबरम का किया धरा है और इसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कोई गलती नहीं है.

हंसराज भारद्वाज (फाइल फोटो) हंसराज भारद्वाज (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

  • पूर्व कानून मंत्री हंसराज भारद्वाज का निधन
  • 2 जी घोटाले पर चिदंबरम पर लगाए थे आरोप

पूर्व कानून मंत्री हंसराज भारद्वाज का रविवार शाम को निधन हो गया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे हंसराज भारद्वाज पार्टी में कई ओहदे वाले पदों पर रह चुके हैं. वहीं हंसराज भारद्वाज कई बार अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ भी बयानबाजी कर चुके हैं. हंसराज भारद्वाज 2 जी घोटाला मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को सीधे तौर पर आरोपी बता चुके हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कानून मंत्री के रूप में हंसराज भारद्वाज के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड

साल 2014 में कांग्रेस की हार के बाद केंद्र में मोदी सरकार ने नेतृत्व संभाला. इसके बाद नवंबर 2014 में आजतक से बातचीत में भारद्वाज ने कहा था कि 2 जी घोटाला चिदंबरम का किया धरा है और इसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कोई गलती नहीं है. भारद्वाज ने चिदंबरम पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा था कि सिब्बल ने वही किया जो चिदंबरम चाहते थे. चिदंबरम खुद पीएम बनना चाहते थे और डीएमके से उनकी सांठगांठ थी.

टू जी घोटाला मामले में हंसराज भारद्वाज ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पक्ष लिया था. हंसराज भारद्वाज ने उस दौरान कहा था कि मनमोहन सिंह ने इस मामले में सोच-समझकर फैसला लेने के लिए कहा था, लेकिन पी चिदंबरम खुद को बॉस समझते थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पूर्व केंद्रीय मंत्री हंसराज भारद्वाज का 82 साल की उम्र में निधन

भारद्वाज ने कहा था, 'मैं भी उस बैठक में शामिल था. पीएम ने कैबिनट में कहा था कि स्पेक्ट्रम मामले में सोच-समझकर फैसला लेना चाहिए. लेकिन चिदंबरम की डीएमके से मिलीभगत थी और उन्होंने मिलजुलकर 2जी घोटाले को अंजाम दिया.' भारद्वाज ने पी चिदंबरम पर जुबानी प्रहार करते हुए कहा था कि वह खुद को बॉस समझते हैं और जो उनके साथ नहीं आता उसे टारगेट करते हैं.

कानून मंत्री के रूप में कार्यकाल

बता दें कि हंसराज भारद्वाज ने यूपीए के कार्यकाल के वक्त कानून मंत्री के रूप में सबसे लंबा वक्त बिताया था. हंसराज भारद्वाज 22 मई 2004 से 28 मई 2009 तक कानून मंत्री रहे हैं. इसके अलावा भारद्वाज दूसरे ऐसे कानून मंत्री थे, जिनका आजादी के बाद सबसे लंबा कार्यकाल रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement