Advertisement

सियाचिन के बाद अब हॉस्पिटल में मौत से लड़ रहे हैं हनुमंतप्पा, दुआओं का दौर जारी

लांस नायक हनुमंतप्पा फिलहाल कोमा में हैं. लगातार पांच दिन तक बर्फ में दबे रहने के कारण उनके फेफड़े और किडनी पर बुरा असर पड़ा है.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

सियाचिन में मौत को मात देने वाले हिम के हीरो हनुमन तप्‍पा की हालत बेहद गंभीर है. इस बात की जानकारी दिल्ली स्थित आरआर अस्‍पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन से हुई है.

पूरा देश हनुमंतप्पा के लिए दुआएं मांगने में जुटा है. मिली जानकारी के मुताबिक तप्‍पा की पत्‍नी और बच्‍चे अस्‍पताल में ही हैं. हालांकि वे अब तक सिर्फ उन्हें देख ही पाए हैं.

Advertisement

सेनाध्‍यक्ष जनरल सुहाग बुधवार को भी अस्‍पताल उनका हालचाल जानने के लिए गए. बताया जा रहा है कि हनुमंतप्पा फिलहाल कोमा में हैं और लगातार पांच दिन तक बर्फ में दबे रहने के कारण उनके फेफड़े और किडनी पर बुरा असर पड़ा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement