Advertisement

अदालत ने सीसीटीवी कैमरे लगाने में नाकाम रहने पर दिल्ली पुलिस की खिंचाई की

दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी के सभी पुलिस स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने में नाकाम रहने पर दिल्ली पुलिस की खिंचाई की है. बुधवार को कोर्ट ने इस मामले में पुलिस के जवाब को भी 'पूरी तरह से धूल झोंकने वाला' बताया.

दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस की नाकामी पर जताई नाराजगी दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस की नाकामी पर जताई नाराजगी
मोनिका शर्मा/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी के सभी पुलिस स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने में नाकाम रहने पर बुधवार को दिल्ली पुलिस की खिंचाई की जबकि कैमरे लगाने की शुरूआत 13 साल पहले हुई थी.

अदालत ने इस मामले में पुलिस के जवाब को 'पूरी तरह से धूल झोंकने वाला' करार दिया और कहा कि बल को यह भी नहीं मालूम है कि उसके द्वारा लगाए गए कैमरे अभी तक काम कर रहे हैं या नहीं.

Advertisement

न्यायमूर्ति बी डी अहमद और न्यायमूर्ति संजीव सचदेव की पीठ ने कहा कि जहां तक सीसीटीवी कैमरों का सवाल है, दिल्ली पुलिस द्वारा लिया गया समय उत्साहजनक नहीं है. उन्होंने 2002-2004 में 190 में से 108 पुलिस स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरे लगाए .

पीठ ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि 13 साल के बाद भी दिल्ली पुलिस बिना किसी समयसीमा के प्रायोगिक परियोजना शुरू करना चाहती है.

पीठ ने कहा कि पुलिस को यह भी नहीं मालूम है कि 108 पुलिस स्टेशनों में लगाए गए कैमरे काम कर रहे हैं या नहीं. पीठ ने उनके काम नहीं करने के कारणों को लेकर भी सवाल किया.

अदालत ने कहा, 'अगर दिल्ली में किसी महिला के खिलाफ कुछ होता है , तो इसका मतलब है कि महिला ही जिम्मेदार है. दिल्ली पुलिस ऐसा ही सोचती है.' पीठ ने कहा कि यह पूरी तरह निराशाजनक है कि पुलिस क्यों नहीं जल्द से जल्द कैमरे लगा रही है.

Advertisement

अदालत ने कहा कि इस देरी के लिए केंद्र सरकार भी 'समान रूप से जिम्मेदार है.' सुनवाई के दौरान आप सरकार ने कहा कि अगर केंद्र सरकार अनुमति दे तो वह राजधानी भर में और पुलिस स्टेशनों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाना चाहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement