Advertisement

हार्वर्ड के छात्र ने मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- मजाक से अलग-थलग पड़ जाएगा भारत

हार्वर्ड विश्वविद्यालय के एक छात्र ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिख कर इस प्रख्यात अमेरिकी विश्वविद्यालय के बारे में उनके हालिया तंज पर ऐतराज जताया और कहा कि अर्थशास्ति्रयों तथा विश्वसनीय अकादमिक संस्थानों का मजाक उड़ाने से भारत दुनिया से सिर्फ अलग-थलग ही पड़ेगा.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:43 AM IST

हार्वर्ड विश्वविद्यालय के एक छात्र ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिख कर इस प्रख्यात अमेरिकी विश्वविद्यालय के बारे में उनके हालिया तंज पर ऐतराज जताया और कहा कि अर्थशास्त्रियों और विश्वसनीय अकादमिक संस्थानों का मजाक उड़ाने से भारत दुनिया से सिर्फ अलग-थलग ही पड़ेगा.

हार्वर्ड विश्वविद्यालय में लोक नीति में मास्टर डिग्री का पाठ्यक्रम कर रहे चंडीगढ़ निवासी प्रतीक कंवल के पत्र को ऑनलाइन जारी किया गया और यह इंटरनेट पर फैल गया. उन्होंने कहा कि मोदी ने पिछले हफ्ते जब उत्तर प्रदेश में एक चुनाव रैली में ये टिप्पणियां की थीं तब केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान हार्वर्ड विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित कर रहे थे तथा उन्होंने विश्वविद्यालय और छात्रों से आपकी सरकार के साथ सहयोग करने को कहा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की टिप्पणियां उनके जैसे भारतीयों को दूर करेंगी जो विदेश में पढ़ाई के बाद स्वदेश लौटना चाहते हैं. गौरतलब है कि जीडीपी के ताजा आंकड़ों के साथ मोदी ने पिछले हफ्ते अर्थशास्ति्रयों और अपने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर परोक्ष तंज कसा था, जिन्होंने कहा था कि केंद्र के नोटबंदी के फैसले के चलते कम संवृद्धि दर रहेगी.

उन्होंने कहा था, बड़े विद्वान, कुछ हार्वर्ड से, कुछ ऑक्सफोर्ड से...कुछ ने कहा है कि जीडीपी में दो फीसदी की गिरावट (नोटबंदी के बाद) आएगी जबकि अन्य ने चार फीसदी की गिरावट की बात कही. लेकिन देश ने देख लिया कि हार्वर्ड के लोग क्या सोचते हैं और कड़ी मेहनत करने वाले लोग क्या सोचते हैं.

अपने पत्र में कंवल ने कहा है कि भारत जैसे विविधता वाले देश के विकास के लिए आपको उन लोगों की मदद की जरूरत है जो अलग दृष्टिकोण पेश करते हैं. अर्थशास्ति्रयों और विश्वसनीय अकादमिक संस्थानों का मजाक उड़ाने से हम दुनिया में सिर्फ अलग-थलग ही पड़ेंगे. खुद को कड़ी मेहनत करने वाला एक राष्ट्रवादी बताते हुए छात्र ने कहा कि हम साक्ष्य के आधार पर सीखने की प्रवृत्ति में प्रशिक्षित हैं जो नीतियों को बनाने और प्रभावी रूप से लागू करने में मदद करता है ताकि नोटबंदी जैसी आपदाओं से निपटा जा सके.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जब आप उत्तर प्रदेश में ये टिप्पणियां कर रहे थे तब पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान हमें हार्वर्ड में संबोधित कर रहे थे और उन्होंने विश्वविद्यालय तथा छात्रों से विशेष रूप से कहा कि वे आपकी सरकार को सहयोग करें. कंवल ने यह दावा भी किया कि हार्वर्ड के पूर्व छात्र मोदी कैबिनेट में और पीएमओ में अहम पदों पर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement