Advertisement

अहमदाबाद में बोले पीएम मोदी- चुनावों में हमारी सरकार के खिलाफ महंगाई नहीं बन पाई मुद्दा

समझा जा रहा है कि मोदी पार्टी की राज्य इकाई को चुनावों के लिए जुटने का निर्देश देंगे. मोदी के दौरे से दोबारा कयास लग रहे हैं कि विधानसभा चुनाव वक्त से पहले करवाए जा सकते हैं. हालांकि मुख्यमंत्री रुपाणी ने इस संभावना को खारिज किया है.

2 दिन के गुजरात दौरे पर मोदी 2 दिन के गुजरात दौरे पर मोदी
गोपी घांघर/रीमा पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

यूपी के प्रचार मैदान में ताल ठोकने के बाद अब पीएम मोदी गुजरात पहुंच गए हैं. मंगलवार को पीएम मोदी 2 दिनों के दौरे पर गुजरात पहुंचे. मई 2014 में दिल्ली की सत्ता संभालने के बाद ये मोदी का दसवां गुजरात दौरा है. उन्होंने सितंबर में वादा किया था कि वो गुजरात में अपनी आमद बढ़ाएंगे. पिछले छह दौरों में वो सौराष्ट्र से लेकर राज्य के जनजातीय इलाकों में कई सरकारी योजनाओं का आगाज कर चुके हैं.

Advertisement

अहमदाबाद में पीएम मोदी ने कहा कि महंगाई कितनी काबू में है यह इसी बात से पता चलता है कि 5 राज्यों के चुनाव में किसी ने हमारी सरकार के विरुद्ध महंगाई का मुद्दा नहीं उठाया. पीएम मोदी ने यहां अपनी मां हीरा बा से भी मुलाकात की.

भरूच में ये बोले पीएम मोदी
भरूच में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत पर पीएम मोदी ने कहा कि निर्धारित समय में काम पूरा करने का कल्चर जो गुजरात में हमने अपनाया है उसे अब हम पूरे देश में लागू करने की दिशा में काम कर रहे हैं. अगर विज़न साफ हो, नियत सही हो और नीतियां परफेक्ट हों तो सफलता के आड़े कुछ नहीं आ सकता. गुजरात में 8 हाईवे को नेशनल हाईवे में बदलने का निर्णय किया है, जिस में 12000 करोड़ का खर्च होगा, जो कि 1200 किमी का है. मोदी ने कहा कि कल मैं मां गंगा के पास था, आज मां नर्मदा के पास हूं. कल बनारस था, आज भरूच में हूं. बनारास इतिहास का पुराना शहर था, भरूच पुरातत्व शहर है.

Advertisement

दहेज में मोदी का संबोधन
मोदी ने दहेज में कहा कि ये औद्योगिक क्षेत्र सिर्फ गुजरात के ही नहीं बल्कि पूरे देश के लाखों नौजवानों को रोजगार देने में बड़ी भूमिका निभा रहा है . दहेज-SEZ दुनिया के टॉप-50 औद्योगिक क्षेत्रों में अपनी जगह बना पाया . दहेज-SEZ की इस शानदार कामयाबी के लिए मैं इससे जुड़े लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं . देश में पेट्रोकेमिकल सेक्टर बहुत तेजी से बढ़ रहा है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले दो दशक तक ये सेक्टर 12 से 15 प्रतिशत से बढ़ेगा.

पढ़ें: देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज का उद्घाटन करेंगे PM, जानें 10 बातें

बुधवार सुबह करीब साढे नौ बजे मोदी सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने जाएंगे. प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार यहां जाएंगे. इसी दिन दोपहर ढाई बजे वो गांधीनगर में पूरे देश से आई महिला सरपंचों को सभा को संबोधित करेंगे.

दौरे के सियासी मायने
मोदी के दौरे को अहम माना जा रहा है क्योंकि गुजरात में इसी साल चुनाव होने हैं. हालिया वक्त में बीजेपी को अपने इस गढ़ में नुकसान झेलना पड़ा है. पाटीदारों के अलावा राज्य के दलित भी राज्य सरकार से नाराज चल रहे हैं. सियासी उठापटक के बीच आनंदीबेन पटेल को सीएम की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी. अपने दौरे में मोदी मुख्यमंत्री विजय रुपानी के अलावा राज्य के सीनियर बीजेपी नेताओं से मिलेंगे. समझा जा रहा है कि वो पार्टी की राज्य इकाई को चुनावों के लिए जुटने का निर्देश देंगे. मोदी के दौरे से दोबारा कयास लग रहे हैं कि विधानसभा चुनाव वक्त से पहले करवाए जा सकते हैं. हालांकि मुख्यमंत्री रुपाणी ने इस संभावना को खारिज किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement