Advertisement

चीन पर बोले PM नरेंद्र मोदी- ऐसा पहली बार हुआ, जब हम आंख से आंख मिलाकर बात कर रहे हैं

विदेश नीति पर पीएम मोदी ने कहा, पिछले 30 सालों तक हमारे देश में अस्थिर सरकारें रही हैं. देश की जनता ने हमें बहुमत दिया, इसका असर दुनिया के नजरिए पर होता है.

रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2016,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप (एनएसजी) की सदस्यता की राह में चीन के अड़ंगा अटकाने पर कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब हम आंख से आंख मिलाकर बात कर रहे हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि चीन के साथ भारत की कई समस्याएं चल रही हैं.

पीएम मोदी के इंटरव्यू की खास बातें...
1. विदेश नीति पर पीएम मोदी ने कहा, पिछले 30 सालों तक हमारे देश में अस्थिर सरकारें रही हैं. देश की जनता ने हमें बहुमत दिया, इसका असर दुनिया के नजरिए पर होता है.
2. दुनिया देश के मुखिया को जानना चाहती है. लेकिन मोदी को कोई नहीं जानता था. इसलिए बतौर पीएम मुझे प्रो-एक्टिव होना पड़ा.
3. अब दुनिया द्विध्रुवीय नहीं रही, आज दुनिया आपस में जुड़ी हुई है और सभी देश एक-दूसरे पर निर्भर हैं.
4. एक वक्त था जब हम समंदर के किनारे बैठकर लहरें गिना करते थे, लेकिन अब वक्त आ गया है कि हम पतवार लेकर खुद उतरें और दिशा और गति तय करें.
5. चीन के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा, ऐसा पहली बार हुआ जब हम आंख से आंख मिलाकर बात कर रहे हैं. चीन के साथ भारत की कई समस्याएं चल रही हैं. दोनों देशों के बीच वैचारिक भिन्नता स्वाभाविक है.
6. पाकिस्तान में कई ताकतें काम कर रही हैं. हमारी वहां की सरकार से बातचीत जारी है. हम दोस्ती चाहते हैं लेकिन अपने हितों पर समझौता नहीं करेंगे.
7. पाकिस्तान के मामले में हमें हर पल चौकन्ना रहना पड़ेगा. मेरा लाहौर जाना, पाक पीएम को भारत बुलाना....हमारी इस भूमिका को दुनिया सराह रही है. हम शांति चाहते हैं.
8. सीमा पर आतंकियों को जवाब देने के लिए जवानों को पूरी छूट है. हमारे सैनिक सीमा पर जी जान से डटे हैं. हमारा सुप्रीम उद्देश्य शांति और हितों की रक्षा करना है. हमने अपने जवानों को कहा है कि पाक जैसी भाषा में जवाब में चाहता है, उसे वैसे ही जवाब दें.
9. आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को जवाब देने में दिक्कत हो रही है, यह समूची दुनिया देख रही है.
10. पाकिस्तान के साथ लक्ष्मण रेखा का फैसला सरकारों के साथ बदलता रहेगा, इसलिए भारत को हर पल सतर्क रहना होगा.
11. एनएसजी के मामले में ज्यादा सफल होने की वजह से देश में सरकार की आलोचना हो रही है.
12. मीडिया से अपील करता हूं कि भारत की हर चीज को पाकिस्तान के संदर्भ में देखना बंद करें.
13. हमारे राज में अब गरीब ताकतवर बनेगा. अब वो उतना ताकतवर बनेगा, जितने में वो गरीबी को परास्त कर सके.
14. हमारी सारी योजनाएं देश के गरीबों को मजबूत बनाने की है. जितने ज्यादा लोगों को रोजगार देंगे, उतना ही आपको फायदा होगा.
15. महंगाई को परसेप्शन से न देखें. ये रियल‍िटी है. सच्चाई को स्वीकारना होगा. पिछली सरकार में जितनी तेजी से महंगाई बढ़ रही थी, उसके मुकाबले इस बार कम है. दो साल के सूखे की वजह से बढ़ रही है महंगाई.
16. दाल के दामों पर काबू पाने की सरकार पूरी कोशिश कर रही है.
17. संसद से हंसी-मजाक गायब हो गया है, यह चिंता का विषय है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement