Advertisement

सहकारी बैंक में नोटबंदी के बाद खुले तीन हजार नए एकाउंट, जमा हुए 275 करोड़ रुपए

इनकम टैक्स विभाग ने सिटीजन क्रेडिट को-ऑपरेटिव बैंक में खोले गए 3,000 ऐसे नए एकाउंट का पता लगाया है जो 8 नवंबर के बाद खोले गए हैं. इस बैंक में पिछले डेढ़ महीने में करीब 275 करोड़ रुपये के पुराने नोट जमा किए गए हैं. इस बैंक की शाखाएं महाराष्ट्र, गोवा और दमन में हैं.

सहकारी बैंकों में खपाए गए पुराने नोट सहकारी बैंकों में खपाए गए पुराने नोट
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

इनकम टैक्स विभाग ने सिटीजन क्रेडिट को-ऑपरेटिव बैंक में खोले गए 3,000 ऐसे नए एकाउंट का पता लगाया है जो 8 नवंबर के बाद खोले गए हैं. इस बैंक में पिछले डेढ़ महीने में करीब 275 करोड़ रुपये के पुराने नोट जमा किए गए हैं. यही नहीं 10 नवंबर के बाद इस बैंक में 1,500 सुप्त पड़े खातों को भी सक्रिय किया गया है. इस तरह आयकर विभाग बैक के कुल 4,500 ऐसे खातों की जांच कर रहा है, जिनमें 8 नवंबर के बाद 1,000 और 5,00 रुपए के पुराने नोट जमा किए गए. इस बैंक की शाखाएं महाराष्ट्र, गोवा और दमन में हैं.

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार पिछले हफ्ते इनकम टैक्स विभाग ने सहकारी बैंक के खातों का एक सर्वे कर यह जानकारी हासिल की है. आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक करीब 60 ऐसे खातों का भी पता लगाया गया है जो 10 नवंबर से बंद पड़े हैं. इन खातों में पुराने नोट जमा किए गए और उन्हें तत्काल आरीटीजीएस से निकाल या ट्रांसफर कर लिया गया. आयकर विभाग करीब बैंक के 250 खाताधारकों को नोटिस भी भेजा है. सूत्रों के अनुसार बैंक ने अपने यहां जमा के बारे में रिजर्व बैंक को 'ओवर रिपोर्ट' किया यानी बढ़ा-चढ़ा कर बताया. यह अंतर करीब 10 करोड़ रुपये का है और विभाग इसके बारे में रिजर्व बैंक को जानकारी भेजेगा. इस बारे में सिटीजन क्रेडिट को-ऑपरेटिव बैंक की सीईओ गीता अंद्रादेस ने कहा कि इस बारे में बैंक की टीम आयकर विभाग के संपर्क में है और मामला पूरी तरह से साफ होने के बाद ही वह कुछ बता सकती हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement