Advertisement

जयललिता की हालत में सुधार, जल्द मिलेगी अस्पताल से छुट्टी

जयललिता बुखार की शिकायत के बाद 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में दाखिल हुई थी जिसके बाद उनकी सांस की नली और इंफ्केशन का इलाज हुआ.

तमिलनाडु की सीएम जयललिता तमिलनाडु की सीएम जयललिता
अक्षया नाथ
  • चेन्नई,
  • 12 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की सेहत अब बिल्कुल ठीक है. अपोलो अस्पताल के चेयरमैन प्रताप सी रेड्डी ने कहा कि मुख्यमंत्री जयललिता का इंफ्केशन अब कंट्रोल में है और अब वह घर जा सकती है.

जयललिता बुखार की शिकायत के बाद 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में दाखिल हुई थी जिसके बाद उनकी सांस की नली और इंफ्केशन का इलाज हुआ.

Advertisement

इससे पहले 4 अक्टूबर को जारी की गई हेल्थ रिपोर्ट में कहा गया था कि जयललिता की तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है.

प्रताप रेड्डी ने कहा कि अभी उनकी अस्पताल की छुट्टी की तारीख तय नहीं हुई है वह जब चाहे घर जा सकती है. जयललिता को उनके कहने पर जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. उन्होनें कहा कि हम अपनी तरफ से उनके अच्छे स्वास्थय के लिए पूरी कोशिश कर रहे है.

विदेश से आई थी डाक्टरों की टीम
जयललिता के इलाज के लिए कई बार विदेश से डॉक्टर बुलाए गए थे, उनकी टीम में 18 डॉक्टरों की टीम तैनात थी. टीम के कई डॉक्टर आईसीयू के आसपास बने वीवीआईपी वॉर्ड में ही रह रहे थे, उनके गले में ट्राइको नली लगी थी, नली के कारण बोलना संभव नहीं था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement