Advertisement

जयललिता की सेहत में तेजी से सुधार, CCU से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट करने की तैयारी

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता की हालत में तेजी सुधार हो रहा है, इसकी जानकारी अपोलो अस्पताल के फाउंडर डॉक्टर प्रताप रेड्डी ने दी. उन्होंने कहा कि जयललिता पर तेजी से दवाइंयों को असर हो रहा है.

22 सितंबर से जयललिता अस्पताल में भर्ती 22 सितंबर से जयललिता अस्पताल में भर्ती
अमित कुमार दुबे
  • चेन्नई,
  • 04 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता की हालत में तेजी सुधार हो रहा है, इसकी जानकारी अपोलो अस्पताल के फाउंडर डॉक्टर प्रताप रेड्डी ने दी. उन्होंने कहा कि जयललिता पर तेजी से दवाइंयों को असर हो रहा है. उन्होंने अब लोगों से बातचीत करनी शुरू कर दी है, उन्हें जो चाहिए वह बता रही हैं और मांग रही हैं. डॉक्टरों के मुताबिक अब जयललिता को जल्द ही क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) से एक प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया जाएगा.

Advertisement

जयललिता की हालत में तेजी सुधार
अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों की मानें तो मुख्यमंत्री जयललिता ने एक सामान्य जीवन जीना शुरू कर दिया है. वहीं ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के वरिष्ठ नेता सी पोनाइयन ने बताया कि अब जयललिता के फेफड़ों का संक्रमण अब नियंत्रण में है, वह गंभीर स्थिति से बाहर आ चुकी हैं. श्वास प्रणाली को धीरे-धीरे हटाया जा रहा है. इसका इस्तेमाल कभी-कभी जरूरत पड़ने पर किया जा रहा है.

22 सितंबर से जयललिता अस्पताल में भर्ती
उन्होंने कहा कि पिछले एक हफ्ते से जयललिता को खाना भी दिया जा रहा है और वो लोगों से बातचीत भी करने लगी हैं. जयललिता (68) को बुखार और डिहाइड्रेशन के बाद 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने बाद में कहा कि उन्हें लंबे समय तक अस्पताल में रहने की जरूरत है, क्योंकि उन्हें संक्रमण था और उन्हें श्वसन रक्षा तंत्र पर रखा गया था. अपोलो अस्पताल के मुताबिक, ह्रदय रोग विशेषज्ञ, श्वास चिकित्सक, संक्रामक रोगों के सलाहकार, मधुमेह चिकित्सक और एंडोक्रिन्कोलोजिस्ट उनका इलाज कर रहे हैं.

Advertisement

पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
अपोलो अस्पताल ने 21 अक्टूबर को जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा था कि जयललिता लोगों से बात कर रही हैं और अब उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. पोनाइयन के मुताबिक, अब चिकित्सकों को निर्धारित करना है कि जयललिता को कब अस्पताल से छुट्टी दी जाए. उन्होंने कहा कि जयललिता फेफड़ों के संक्रमण से जूझ रही थीं, जिससे समस्या बढ़ी थी. डॉक्टरों के मुताबिक जयललिता गहरे संक्रमण के कारण लगभग 18 दिनों तक तेज बुखार से पीड़ित रहीं. वहीं पार्टी में जयललिता के सेहत में सुधार की खबर से खुशी की लहर दौड़ गई है. इससे पहले उनके स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की अफवाहें सामने आई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement