Advertisement

आज आमने-सामने होंगे एमजे अकबर-अजीज

हफ्ते पहले भारत की ओर से नियंत्रण रेखा के पास अंजाम दी गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पहली बार बुधवार को ब्रसेल्स में भारत-पाक के वरिष्ठ नेता आमने-सामने होंगे. भारत के विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज दोनों इस वक्त बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में हैं.

एमजे अकबर, सरताज अजीज एमजे अकबर, सरताज अजीज
सबा नाज़/जावेद अंसारी
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

हफ्ते पहले भारत की ओर से नियंत्रण रेखा के पास अंजाम दी गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पहली बार बुधवार को ब्रसेल्स में भारत-पाक के वरिष्ठ नेता आमने-सामने होंगे. भारत के विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज दोनों इस वक्त बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में हैं. दोनों यहां अफगानिस्तान पर हो रहे ईयू और अफगान के सहयोग से आयोजित कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने पहुंचे हैं.

Advertisement

इस कॉन्फ्रेंस में 30 संगठन और 70 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इसमें अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह भी शामिल होंगे. इस मौके पर भारत, अफगानिस्तान, पाकिस्तान , ईरान, अमेरिका, रूस, और चीन के बीच एक बैठक की योजना भी बनाई जा रही है. इस बात की पूरी संभावना जताई जा रही है कि इस समूह में तनावग्रस्त दोनों देशों के प्रतिनिधियों को बातचीत का मौका मिलेगा.

भारत और पाकिस्तान दोनों तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि दोनों के बीच कोई आपसी मुलाकात का कार्यक्रम तय नहीं है, हालांकि इस बात सबकी नजर रहेगी कि दोनों औपचारिक तौर पर न सही, लेकिन क्या अनौपचारिक तौर पर मुलाकात करेंगे. उरी और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद यह पहला मौका है जब दोनों देशों के मंत्री स्तर के राजनेता एक कॉन्फ्रेंस में मौजूद होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement