Advertisement

PAK जर्नलिस्ट की चेतावनी- अगर भारत पर परमाणु हमला किया तो नक्शे से मिट जाएगा पाकिस्तान

निसार ने चैनल से बातचीत में कहा 'यहां जो अनपढ़ों का जो टोला है, यहां पाकिस्तान में, इन जाहिलों को पता ही नहीं कि एटम बम क्या होता है. इंडिया की आबादी 1 अरब से ज्यादा है और पाकिस्तान की 20 करोड़. तो सोचिए अगर एटमी जंग हुई तो क्या होगा? आपका तो 18 करोड़ गया, और आपने 4 गुना ज्यादा भारत का नुकसान किया तो भी भारत में 20 करोड़ बच जाएंगे.

हसन निसार ने अपने ही देश के दी चेतावनी हसन निसार ने अपने ही देश के दी चेतावनी
प्रियंका झा/अनिल कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार, पॉलिटिकल एनलिस्ट हसन निसार ने एटमी हमले की धमकी देने वालों को नसीहत दी है कि भारत के NSA अजीत डोभाल जो कह रहे हैं उसे मान लो, वरना सचमुच पाकिस्तान खत्म हो जाएगा. हसन निसार ने 'दुनिया न्यूज' से बात करते हुए कहा है कि पाकिस्तान में पागलों का हुजूम है.

निसार ने चैनल से बातचीत में कहा 'यहां जो अनपढ़ों का जो टोला है, यहां पाकिस्तान में, इन जाहिलों को पता ही नहीं कि एटम बम क्या होता है. इंडिया की आबादी 1 अरब से ज्यादा है और पाकिस्तान की 20 करोड़. तो सोचिए अगर एटमी जंग हुई तो क्या होगा? आपका तो 18 करोड़ गया, और आपने 4 गुना ज्यादा भारत का नुकसान किया तो भी भारत में 20 करोड़ बच जाएंगे. तो यह लोग होश में रहें. यहां पागलों का हुजूम है. यह अजीब तरह के लोग हैं जो अपनी बर्बादी का जश्न मनाते हैं और यह पागलपन पुराना है.'

Advertisement

'PAK ने उकसा-उकसा कर एक दुश्मन बना लिया'
हसन निसार ने आगे कहा कि 'यह बहुत बड़ी बदमाशी है कि पाकिस्तान ने उकसा-उकसा कर एक दुश्मन बना लिया. आउट ऑफ द वे जाकर दुश्मन बना लिया. फिर एटम बम बना लिया. आपने एटम बम बना तो लिया लेकिन अपने बच्चे को किताब नहीं दिया. अपने मरीज को इलाज नहीं दिया, अपने लोगों को इंसाफ नहीं दिया. बस एटम बम बना लिया.'

'नक्शे पर इतिहास बनकर रह जाएगा PAK'
निसार इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि 'पाकिस्तान आए दिन भारत को एटमिक हमले की धमकी देता रहता है. बिना इस बात को सोचे कि अगर भारत ने पाकिस्तान के विरुद्ध एटमिक युद्ध छेड़ दिया तो पाकिस्तान दुनिया के नक्शे में इतिहास बनकर रह जाएगा.'

बता दें किस हाल ही में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ, आतंकवादी सैयद सलाउद्दीन और हाफिज सईद ने भारत के खिलाफ पूरी तरह से एटमिक जंग शुरू करने की पाकिस्तान को सलाह दी थी. हसन निसार ने इन लोगों के तरफ ही इशारा करते हुए कहा की पाकिस्तान में केवल जाहिल ही भरे पड़े हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement