Advertisement

भारत ने US के साथ किया पनडुब्बी का पता लगाने वाले चार P-8I विमानों का सौदा

भारत ने अमेरिका के साथ पनडुब्बी का पता लगाने में सक्षम चार पी-8 आई हंटर विमानों का सौदा किया है. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, भारत ने अमेरिकी कंपनी बोइंग से यह सौदा एक अरब डॉलर में किया है.

भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ाएंगे पी-8 आई विमान भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ाएंगे पी-8 आई विमान
रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

भारत ने अमेरिका के साथ पनडुब्बी का पता लगाने में सक्षम चार पी-8 आई हंटर विमानों का सौदा किया है. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, भारत ने अमेरिकी कंपनी बोइंग से यह सौदा एक अरब डॉलर में किया है.

भारत बोइंग से 2.1 अरब डॉलर के सौदे के तहत ऐसे आठ विमान पहले ही खरीद चुका है. पी-8आई बेड़ा भारतीय नौसेना की पनडुब्बी रोधी ताकत को मजबूत करेगा. इन विमानों से समुद्र के भीतर की खुफिया निगरानी और सर्वेक्षण का काम और बेहतर तरीके से हो पाएग और भारत की पानी के अंदर युद्ध करने की ताकत भी बढ़ेगी.

Advertisement

टीयू-142 विमानों की जगह लेंगे पी-8आई
ये विमान सोवियत युग के टीयू-142 विमानों की जगह लेगा. पी-8आई 2050 तक नौसेना को अपनी सेवाएं देंगे. पी-8आई अमेरिकी नौसेना के लिए डेवलप किए गए पी-8ए पोसिडोन का भारतीय वेरिएंट है. है, इसे खासतौर पर भारतीय नौसेना की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया गया है.

ये हैं खासियतें
दो कॉकपिटों वाला ये प्लेन बेहद छोटे रनवे पर लैंड कर सकता है. ये पानी के अंदर पनडुब्बियों पर निशाना साधने में सक्षम टारपीडो से लैस है. ये विमान मिसाइलों, बमों और माइंस को लेकर जा सकता है.

450 मील प्रति घंटे की रफ्तार
नौसेना के पी-8आई बेड़े की तैनाती तमिलनाडु के राजाली नौसेना एयरबेस स्टेशन पर है. ये विमाना 450 मील प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है. निगरानी कर सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement