Advertisement

उरी आतंकी हमले के बाद भारत ने शुरू किया ऑपरेशन बांग्लादेश बॉर्डर

'आज तक' की टीम ने भारत के अंदर उन रास्तों की पड़ताल की, जहां से घुसपैठ की आशंका हमेशा बनी रहती है. बांग्लादेश के अंदर भी ऐसी जगह हैं, जहां से आतंकी और घुसपैठियों को रोकने का फुलप्रूफ इंतजाम किया जा रहा है.

भारत-बांग्लादेश ने सीमा पर चौकसी बढ़ाई भारत-बांग्लादेश ने सीमा पर चौकसी बढ़ाई
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

पकिस्तान की सीमा से जहां जैश और लश्कर के आतंकियों की हमेशा से घुसपैठ की आशंका बनी रहती है तो वही बांग्लादेश सीमा की तरफ से पोरस बॉर्डर होने की वजह से जमातुल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश का खतरा है. इसी खतरे और स्मगलर के भेष में आतंकी आने के खतरे को को भांपते हुए भारत और बांग्लादेश दोनों देशों ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है.

Advertisement

'आज तक' की टीम ने भारत के अंदर उन रास्तों की पड़ताल की, जहां से घुसपैठ की आशंका हमेशा बनी रहती है. बांग्लादेश के अंदर भी ऐसी जगह हैं, जहां से आतंकी और घुसपैठियों को रोकने का फुलप्रूफ इंतजाम किया जा रहा है. सुंदरवन एक ऐसा रास्ता है, जिसका तिलिस्म समझना इतना कठिन है कि किस रास्ते से कौन कहां आ जाए ये समझना टेढ़ी खीर है. इसी रास्तों में 'आज तक' की टीम पहुंची, जहां पर बीएसएफ सीमा की चौकसी करती है. पश्चिम बंगाल का साउथ फ्रंटियर बॉर्डर जिसमें स्थित है सुंदरवन का पूरा इलाका. जिसमे पानी ही पानी है.

JMB जैसे खतरनाक आतंकी संगठन का खतरा
पाकिस्तान के उरी में हमले के बाद एक ओर जहां गुजरात के हरामी नाला के इलाके में चौकसी बढ़ा दी गई है, वहीं बांग्लादेश से पूरी सीमा पर भी चौकसी बढ़ गई है. बांग्लादेश की तरफ से पकिस्तान जैसा खतरा तो नहीं है पर सुरक्षा के लिहाज से केंद्र सरकार ने सुंदरवन के इलाके में खतरे को भांपते हुए सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए है. सुंदरवन के इस पानी में जहां बीएसएफ स्पीड बोट से बॉर्डर गार्डिंग करती है तो दूसरी तरफ फ्लोटिंग बीओपी को अलग-अलग जगहों पर लगाकर बॉर्डर की सुरक्षा में जुटा है. 'आज तक' की टीम सुंदरवन में तैनात फ्लोटिंग बीओपी में पहुंचा, जहां से बीएसएफ के जवान सीमा की सुरक्षा के लिए 24×7 सीमा की सुरक्षा करते हैं. भारत बांग्लादेश बॉर्डर में सुंदरवन का सिर्फ 40 प्रतिशत ही भारत के हिस्से में है. 60 प्रतिशत बांग्लादेश में है. बांग्लादेश की तरफ से भारत के अंदर JMB जैसे खतरनाक आतंकी संगठन का खतरा हमेशा बना रहता है. खुफिया सूत्र ये बताते हैं कि JMB का मुख्य कैडर ISIS से मिलकर भारत में हमला कर सकते हैं. जहां खतरा भारत पर पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा है तो वहीं बांग्लादेश की तरफ से JMB जैसे आतंकी संगठन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.

Advertisement

भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ की कोशिश
गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी सुंदरवन की इस फ्लोटिंग बीओपी में आए थे. इस फ्लोटिंग बीओपी के अंदर 'आज तक' ने पहुंचकर जाना की किसी भी तरीके के आतंक चाहे वो नकली नोट के आवागमन का आतंक हो या फिर ड्रग्स की स्मगलिंग कर रहे है. जिसमें 18 साल के युवा भी शामिल हैं. सुंदरवन के इस इलाके के जलीय मार्ग का इस्तेमाल भारत और बांग्लादेश के लिए ट्रेड के लिए किया जाता है. इस इलाके के ट्रेड रूट के जरिए भारत के अंदर ड्रग्स और नकली नोट भेजे जाते हैं. बीएसएफ के जवानों ने इस ट्रेड रूट के खतरे को देखते हुए. बांग्लादेशी जहाज की छानबीन भी की. बॉर्डर की सुरक्षा को देखते हुए भारत सरकार को बांग्लादेश की तरफ से दिए गए आश्वासन के चलते कोई आतंकी भारत की सीमा के अंदर घुसपैठ न कर सके इसके लिए बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश की तरफ से भी अपनी BOP में ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एक ऐसी ही बीओपी में 'आज तक' की टीम को बांग्लादेश के अंदर जाने का मौका मिला. काशीपुर BOP जहां ये पता चला है कि कुछ स्मगलर भारत-बांग्लादेश की सीमा से पार करके घुसपैठ करने की कोशिश में जुटे हैं. यहां पर BGB की तरफ से एक स्मगलर और उनके भेष में आतंकी हो सकते हैं. इसको लेकर एक बड़ा ऑपरेशन चलाया गया. आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश की तरफ से जहां स्मगलर और आतंक की घुसपैठ को रोकने के लिए पाकिस्तान सीमा की तर्ज पर इलेक्ट्रॉनिक सेंसर लगाने पर विचार कर रही है.

Advertisement

'आज तक' के पास मौजूद जानकारी के मुताबिक जिन 6 स्तरीय इलेक्ट्रॉनिक सेंसर की सुरक्षा का इंतजाम भारत-बांग्लादेश की सीमा से जुड़े इलाकों में करने जा रही है. 'आज तक' को मिली जानकारी के मुताबिक नदियों और नाले वाले इलाके में जहां लेजर बीम से सुरक्षा दी जाएगी तो वहीं यहां पर और भी इलेक्ट्रॉनिक सेंसर की सुरक्षा होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement