Advertisement

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव: 2014 में मैंने भी दिया था मोदी को वोट, आज दादागीरी से करता हूं विरोध: हार्दिक

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 के चौथे अहम सत्र में हर जगह जाति की बात करने संबंधी सवाल पर हार्दिक पटेल ने कहा कि हम किसी के विरोधी नहीं हैं. हमने किसी का विरोध नहीं किया. रोजगार मांगना, अच्छी शिक्षा मांगना अगर इसको कोई कास्ट पॉलिटिक्स कहता है तो यह मेरी समझ में नहीं आता है.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में हार्दिक पटेल इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में हार्दिक पटेल
aajtak.in
  • नई दिल्ली/मुंबई,
  • 10 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

गुजरात में पटेल आरक्षण को लेकर आंदोलन शुरू करने वाले हार्दिक पटेल का कहना है कि किसी ने यह नहीं पूछा कि आरक्षण क्यों मांग रहे हो, इसकी जरूरत क्यों पड़ी. न ही कभी इससे जुड़ी दिक्कतों को खत्म करने की कोशिश की गई.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 के चौथे अहम सत्र- 'द यंग टर्क्स: द फ्यूचर ऑफ आइडेंटिटी पॉलिटिक्स' में हर जगह जाति की बात करने संबंधी सवाल पर हार्दिक पटेल ने कहा कि हम किसी के विरोधी नहीं हैं. हमने किसी का विरोध नहीं किया. रोजगार मांगना, अच्छी शिक्षा मांगना अगर इसको कोई कास्ट पॉलिटिक्स कहता है तो यह मेरी समझ में नहीं आता है.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'गुजरात और देश में जिस तरह से शिक्षा को लेकर भ्रष्टाचार हुआ, रोजगार है नहीं, किसान पूरी मेहनत करता है, दिनभर खेत में रहता है, लेकिन उसे उसके काम का पूरा दाम नहीं मिलता. मैंने गुजरात में जो भी बात कही है, युवाओं के रोजगार की बात की है. सही शिक्षा और किसानों के हक की बात की है. मैं मानता हूं कि एक समुदाय के लिए बात करना दूसरों को पसंद नहीं आ सकता.'

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018: सोनिया बोलीं- 2019 में काम जीतेगा, जुमलों की होगी हार

हार्दिक ने आगे कहा कि हमने एसटी-एससी, ओबीसी समाज का कभी विरोध नहीं किया. एक बड़ी बात यह है कि गुजरात के अंदर कुछ अच्छा करने का मौका मिला था, हम लोगों का मानना था कि समाज के सभी लोगों को उनका अधिकार मिलना चाहिए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार ने स्कूल फीस को लेकर नियम बनाए हैं लेकिन सभी निजी स्कूल अपनी मर्जी से फीस वसूल रहे हैं. लेकिन कोई रोक लगाने वाला नहीं है.

आरक्षण से फायदा को लेकर उन्होंने कहा कि आरक्षण से सारी समस्याएं खत्म नहीं होंगी, लेकिन हम सरकारों (बीजेपी-कांग्रेस) की बनाई नीतियों का विरोध करते हैं. उन्होंने आज तक हमसे नहीं पूछा कि आप लोग आरक्षण मांग क्यों रहे हो, आखिर इसकी वजह क्या है. किसी ने यह नहीं पूछा कि पढ़ाई के बाद कोई रोजगार है? कोई हमारे सवाल उठाने को कास्ट पॉलिटिक्स कहता है, लेकिन हम बड़े गर्व से यह काम करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement