Advertisement

सेना के डीजीएमओ ने PAK से आतंकी समूहों की मदद बंद करने को कहा

भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को दिए एक कड़े संदेश में जम्मू-कश्मीर में आतंकी समूहों की मदद बंद करने को कहा है. सेना ने साथ ही कहा कि वह पाकिस्तान के नापाक मंसूबे नाकाम करने के लिए सभी ‘‘जवाबी उपाय’’ करता रहेगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
नंदलाल शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 28 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:31 AM IST

भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को दिए एक कड़े संदेश में जम्मू-कश्मीर में आतंकी समूहों की मदद बंद करने को कहा है. सेना ने साथ ही कहा कि वह पाकिस्तान के नापाक मंसूबे नाकाम करने के लिए सभी ‘‘जवाबी उपाय’’ करता रहेगा.

सेना के अधिकारियों ने कहा कि टेलीफोन पर की गई बातचीत में सेना के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष से कहा कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर तनाव कम करने की जिम्मेदारी पाकिस्तान की है.

Advertisement

पाकिस्तान के अनुरोध पर शुक्रवार शाम हॉटलाइन पर अनिर्धारित बातचीत हुई, जिसमें पाकिस्तानी डीजीएमओ ने आरोप लगाया कि भारतीय सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे की गोलीबारी की.

सेना ने कहा कि भारतीय सेना के डीजीएमओ ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय सीमा में घुसपैठ करने और भारी हथियारों से भारतीय चौकियों को निशाना बनाने वाले आतंकियों की मदद के जवाब में जवाबी गोलीबारी की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement