Advertisement

बंगाल की खाड़ी में जहाज में लगी आग, तटरक्षक बल ने 22 लोगों को बचाया

बंगाल की खाड़ी में व्यापारिक जहाज (Container vessel) एमवी एसएसएल कोलकाता में भीषण आग लग गई, जिसके चलते हड़कंप मच गया. इस घरेलू व्यापारिक जहाज में जब आग लगी, तब यह पश्चिम बंगाल के हाल्दिया समुद्र तट से 55 नॉटिकल मील की दूरी पर था.

समंदर में व्यापारिक जहाज में लगी आग समंदर में व्यापारिक जहाज में लगी आग
राम कृष्ण/मंजीत नेगी
  • हल्दिया,
  • 14 जून 2018,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

बंगाल की खाड़ी में व्यापारिक जहाज (Merchant Vessel) एमवी एसएसएल कोलकाता में भीषण आग लग गई, जिसके चलते हड़कंप मच गया. इस घरेलू व्यापारिक जहाज में जब आग लगी, तब यह पश्चिम बंगाल के हल्दिया समुद्र तट से 55 नॉटिकल मील की दूरी पर था.

वहीं, जब इसकी जानकारी भारतीय तटरक्षक बल को मिली, तो उसने अपने जहाज राजकिरण को फौरन राहत एवं बचाव कार्य के लिए रवाना किया. तटरक्षक बल का जहाज सुबह आठ बजे व्यापारिक जहाज के नजदीक पहुंचा. तब तक एमवी एसएसएल कोलकाता के 70 फीसदी हिस्से में आग लग चुकी थी.

Advertisement

तेज हवा के चलते आग तेजी से फैलती गई. इसके बाद जहाज के मास्टर ने उसको छोड़ने का फैसला किया. इस व्यापारिक जहाज में चालक दल के 22 सदस्य सवार थे. वहीं, तटरक्षक बल ने राहत एवं बचाव अभियान चलाकर सभी 22 चालक दल के सदस्यों को सफलतापूर्वक जहाज से बाहर निकाल लिया है.

तटरक्षक बल के कमांडर इंस्पेक्टर जनरल कुलदीप सिंह श्योराण ने बताया, 'व्यापारिक जहाज में लदे कंटेनर से समंदर में तेल नहीं फैला है. अगर ऐसा हुआ भी होगा, तो तटरक्षक बल इसको देखेगा. मर्चेंट वेसल  एसएसएल कोलकाता 464 कंटेनर लेकर जा रहा था. हमने चालक दल के सभी सदस्यों को सफलतापूर्वक बचा लिया है.'

इससे पहले मार्च में लक्षद्वीप के निकट अरब सागर में एक मार्सक कंटेनर जहाज में भी आग लग चुकी है. जहाज पर केमिकल्स रखे हुए थे. आग जहाज के अंदरुनी हिस्से पर लगी थी और धीरे-धीरे ब्रिज तक पहुंच गई थी. आग इतनी तेज थी कि वहां रखे सारे कंटेनर पिघलने लग गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement