Advertisement

UAE में इस भारतीय का चमका सितारा, 12 करोड़ की लगी लॉटरी

श्रीराज ने लॉटरी में 12.71 करोड़ जीते हैं. लॉटरी के नतीजे 5 मार्च को जारी हुए थे. 33 साल के श्रीराज यूएई में पिछले नौ साल से शिपिंग को-ऑर्डिनेटर का काम कर रहे हैं. उन्हें हर महीने करीब 1 लाख रूपये तनख्वाह मिलती है.

12.71 करोड़ की लॉटरी जीतने वाले श्रीराज कृष्णन (सौजन्य-http://www.indiaeveryday.in) 12.71 करोड़ की लॉटरी जीतने वाले श्रीराज कृष्णन (सौजन्य-http://www.indiaeveryday.in)
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

जब सितारे बुलंद हों एक लम्हा भी आपकी जिंदगी बदल सकता है. श्रीराज कृष्णनन कोप्परेदुबई से बेहतर इस बात को भला कौन जानेगा? कल तक वो खाड़ी देशों में काम कर रहे लाखों भारतीयों में से एक थे. अब रातों रात करीब 13 करोड़ के मालिक हैं.

लॉटरी से फिरे दिन
किस्मत का ये करिश्मा अबू धाबी में बिग टिकट ड्रा से मुमकिन हुआ. श्रीराज ने इस लॉटरी में 12.71 करोड़ जीते हैं. लॉटरी के नतीजे 5 मार्च को जारी हुए थे. 33 साल के श्रीराज यूएई में पिछले नौ साल से शिपिंग को-ऑर्डिनेटर का काम कर रहे हैं. उन्हें हर महीने करीब 1 लाख रूपये तनख्वाह मिलती है.

Advertisement

आखिरी दांव में चमका सितारा
श्रीराज के मुताबिक वो बिग टिकट लॉटरी को पिछले कई सालों से खरीद रहे हैं. लेकिन कभी उनका ईनाम नहीं लगा. इस बार उन्होंने 44698 को अपना लकी नंबर मानकर लॉटरी खरीदी. श्रीराज ने फैसला किया था कि वो आखिरी बार इस लॉटरी पर दांव लगा रहे हैं. लेकिन किस्मत ने इसी बार उनपर मुस्कुराने की ठान ली थी. श्रीराज का कहना है कि उन्हें अब भी अपने भाग्य पर यकीन नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि लॉटरी निकलने के बाद वो यूएई नहीं छोड़ेंगे और इस पैसे से केरल में अपने घर का कर्ज चुकता करेंगे.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement