Advertisement

भारत-चीन सीमा: चरवाहों ने भारतीय सैनिकों पर किया पथराव, 4 जवान जख्मी

सेना ने मसले को सुलझाने के लिए प्रशासन और स्थानीय लोगों के साथ बैठक की, लेकिन इसके बावजूद तनाव बना हुआ है. इलाके के पार्षद दोर्जे का कहना है कि यहां 350 परिवार रहते हैं जो भेड़ बकरियां चराकर अपना जीवन यापन करते हैं. उन्होंने कहा कि यदि उन्हें अपने ही इलाके में बकरियां चराने से रोका जाएगा तो वे गृहमंत्री और रक्षा मंत्री को इस संबंध में पत्र लिखेंगे.

ग्रामीण ग्रामीण
अशरफ वानी/वरुण शैलेश
  • श्रीनगर,
  • 22 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

जम्मू कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में भारत चीन सीमा पर हमेशा चीनी सेना की घुसपैठ सुर्खियों में रहती है, लेकिन शुक्रवार को लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के समीप चरवाहों और सेना के जवानों के बीच तनाव की स्थिति बन गई.

दरअसल इस इलाके में रहने वाले चरवाहों का कहना है कि सेना उन्हें अपने ही क्षेत्र में भेड़-बकरियां चराने नहीं दे रही है. तकदीर गांव के लोगों का कहना है कि पीढ़ियों से वे इस इलाके में अपनी मवेशियों को चराते रहते हैं. जबकि सेना के जवान अब चरवाहों को उस इलाके में बकरियों को चराने से मना कर रहे हैं. ऐसे में कई बार स्थिति बहुत तनाव वाली हो जाती है. शुक्रवार को हालत ये हो गए कि पहले दोनों पक्षों में हाथापाई हुई और बाद में पत्थरबाजी शुरू हो गई. इसे सेना के 4 जवान घायल हो गए.    

Advertisement

सेना ने मसले को सुलझाने के लिए प्रशासन और स्थानीय लोगों के साथ बैठक की, लेकिन इसके बावजूद तनाव बना हुआ है. इलाके के पार्षद दोर्जे का कहना है कि यहां 350 परिवार रहते हैं जो भेड़ बकरियां चराकर अपना जीवन यापन करते हैं. उन्होंने कहा कि यदि उन्हें अपने ही इलाके में बकरियां चराने से रोका जाएगा तो वे गृहमंत्री और रक्षा मंत्री को इस संबंध में पत्र लिखेंगे.

बकरी चराने से रोका तो चीन ने कर लिया कब्जा

ग्रामीणों का कहना है कि सेना और ITBP की तरफ से उन्हें भेड़ बकरियां चराने से रोकने का फायदा दरअसल चीन को ही मिलता है. इस पहाड़ी इलाके को खाली देखकर चीनी सेना के जवान धीरे धीरे भारतीय सीमा में घुसने लगते हैं. ग्रामीणों को कहना है कि लद्दाख क्षेत्र में दुम्चुले एक जगह है, जहां 30 साल पहले तक चरवाहे जाते थे, लेकिन जब उन्हें वहां जाने से रोक दिया गया तो चीन ने वहां कब्जा जमा लिया.

Advertisement

गौरतलब है कि लद्दाख क्षेत्र में भारत-चीन के बीच सीमा विवाद 1962 की लड़ाई के बाद से ही जारी है. सीमा पर कोई निशान नहीं है और दोनों देशों के अपने अपने दावे होते हैं. लिहाजा दोनों देशों के बीच अक्सर सीमा विवाद सामने आते ही रहते हैं. मगर पिछले कुछ सालों में चीन जिस तरह से अपना ढांचा तैयार कर रहा है, स्थानीय लोगों में चिंताएं बढ़ गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement