Advertisement

मुंबई: युद्धपोत INS बेतवा दुर्घटनाग्रस्त, 2 क्रू मेंबर्स की मौत, 15 लोग घायल

भारतीय नौ सेना का युद्ध पोत आईएनएस बेतवा सोमवार को उस वक्त हादसा का शिकार हो गया जब नौ सैनिक इसे नेवल डॉकयार्ड से समुद्र में उतारा जा रहा था. इस हादसे में 15 लोगों को बचा लिया गया है, जबकि दो क्रू मेंबर्स की मौत हो गई.

डॉकयार्ड से टकराकर झुका डॉकयार्ड से टकराकर झुका
अमित कुमार दुबे
  • मुंबई,
  • 05 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

भारतीय नौ सेना का युद्ध पोत आईएनएस बेतवा सोमवार को उस वक्त हादसा का शिकार हो गया जब नौ सैनिक इसे नेवल डॉकयार्ड से समुद्र में उतारा जा रहा था. इस हादसे में 15 लोगों को बचा लिया गया है, जिन्हें चोटें आईं हैं. जबकि दो क्रू मेंबर्स की मौत हो गई.

नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डीके शर्मा का कहना है कि तकनीकी खराबी की वजह से हादसा हुआ. नुकसान को ठीक किया जा रहा है. ये हादसा आज दोपहर 1 बजकर 50 मिनट मुंबई के तट पर पर हुआ.

Advertisement

दरअसल आईएनएस बेतवा स्वदेशी डिजाइन और ब्रह्मपुत्र रेंज का मिसाइल युद्धपोत है. आईएनएस बेतवा 3850 टन का है जिसे 2004 में नौसेना में शामिल किया गया था. खबरों की मानें तो डॉक्स मैक्निज्म फेल होने के बाद बेतवा तट से टकराया और फिर झुक गया.

गौरलतब है कि 126 मीटर लंबे इस जहाज पर 3,850 टन भार वाला यह युद्धपोत 30 समुद्री मील की गति के साथ आगे बढ़ने में सक्षम है. यह लंबी दूरी तक जमीन से जमीन पर मिसाइल गिराने और मिसाइल रोधी रक्षा प्रणालियों से भी लैस है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement