Advertisement

नेतन्याहू खा रहे थे खाना, बजा नरगिस का ये मशहूर गाना

इजरायली शिष्टमंडल के अधिकतर लोगों ने कहा कि वे इस गाने को पहचानते हैं. 1955 में आई राजकपूर की फिल्म श्री420 के इस गाने को लता मंगेश्कर और मुकेश ने गाया था.  विदेश मंत्रालय के सचिव विजय गोखले ने बताया कि पुराना गाना सुन इजरायल के मेहमान बेहद खुश दिखे.

इजराइली पीएम नेतन्याहू इजराइली पीएम नेतन्याहू
राहुल विश्वकर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पीएम नरेंद्र मोदी की अगवानी से बेहद गदगद हैं. पीएम भी अपने ‘दोस्त’ का भरपूर ख्याल रख रहे हैं. आज दोनों दोस्तों ने साथ में लंच किया तो जो माहौल था, उससे पूरा इजरायली शिष्टमंडल गदगद हो गया. लंच के दौरान लाइव बैंड ने श्री420 का लोकप्रिय गाना ‘इचक दाना-बीचक दाना’ बजाया तो मेहमान चौंक पड़े.

Advertisement

इजरायली शिष्टमंडल के अधिकतर लोगों ने कहा कि वे इस गाने को पहचानते हैं. 1955 में आई राजकपूर की फिल्म श्री420 के इस गाने को नरगिस पर फिल्माया गया है. गाने को लता मंगेश्कर और मुकेश ने गाया था.  विदेश मंत्रालय के सचिव विजय गोखले ने बताया कि पुराना गाना सुन इजरायल के मेहमान बेहद खुश दिखे.

नेतन्याहू ने भारत की सरजमीं पर पैर रखते ही पीएम मोदी से जिस गर्मजोशी से गले मिले, वे दोनों की दोस्ती को बखूबी दर्शाता है. नेतन्याहू ने कहा कि वे पीएम मोदी के साथ योगा भी करना चाहते हैं. मोदी की मेहमाननवाजी से खुश नेतन्याहू ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कहा भी कि वे और उनकी पत्नी बेहद खुश हैं. नेतन्याहू मंगलवार को आगरा जाएंगे. यहां वे पत्नी के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे.

Advertisement

नेतन्याहू 18 जनवरी को मुंबई जाएंगे. यहां वे यहां शलोम बॉलीवुड इवेंट में शिरकत करेंगे. नेतन्याहू ने कहा है कि वे इस कार्यक्रम में जाने को लेकर बेहद उत्सुक हैं. नेतन्याहू ने कहा कि मुझे भारत में भरोसा है. मैं यहां आया हूं ताकि इजरायल पर भरोसा करने के लिए नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा कर सकूं.  एम मोदी, मेरे प्यारे दोस्त, इजरायल के दोस्त आपकी शानदार दोस्ती और मेहमाननवाजी के लिए शुक्रिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement