Advertisement

जयललिता को लेकर अफवाहें तेज, पार्टी का दावा- अम्मा की सेहत में तेजी से सुधार

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के स्वास्थ्य को लेकर उड़ रहे अफवाहों पर पार्टी की ओर से विराम लगाने की कोशिश की गई है. AIADMK के प्रवक्ता पी रामचंद्रन ने कहा कि जयललिता की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है और वो जल्द ठीक होकर अस्पताल से लौटेंगी.

जे जयललिता जे जयललिता
अमित कुमार दुबे
  • चेन्नई,
  • 01 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के स्वास्थ्य को लेकर उड़ रहे अफवाहों पर पार्टी की ओर से विराम लगाने की कोशिश की गई है. AIADMK के प्रवक्ता पी रामचंद्रन ने कहा कि जयललिता की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है और वो जल्द ठीक होकर अस्पताल से लौटेंगी. AIADMK नेता ने बताया कि ब्रिटेन से आए डॉक्टर रिचर्ड जॉन बील शुक्रवार से जयललिता के स्वास्थ्य की जांच में जुटे हैं. रिचर्ड लंदन ब्रिज अस्पताल में कंसलटेंट इंटेनसिविस्ट हैं.

Advertisement

पी रामचंद्रन ने कहा कि विपक्ष बेवजह जयललिता को लेकर अफवाहें फैला रहा है. हालांकि उन्होंने कहा कि जयललिता का कोई फोटो जारी करने की जरूरत नहीं है, इसको लेकर विपक्ष को जो अफवाहें फैलाना है वो फैलाएं. वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पी वालारामती ने कहा कि अम्मा (जयललिता) को डॉक्टरों ने आराम की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि जयललिता अपना आधिकारिक कामकाज कर रही हैं.

हालांकि जयललिता के स्वास्थ्य को लेकर न तो राज्य सरकार और न ही अपोलो अस्पताल से उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई आधिकारिक बयान आया है. जयललिता को बुखार और शरीर में पानी की कमी के कारण 22 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इससे पहले अपोलो अस्पताल ने कहा था कि जयललिता का बुखार उतर गया है, पर उन्हें कुछ दिनों तक अस्पताल में रहने की आवश्यकता है.

Advertisement

विपक्षी दल द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि ने जयललिता के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि राज्य सरकार को उनके स्वास्थ्य से संबंधित अफवाहों पर विराम लगाना चाहिए. उन्होंने कहा कि चूंकि जयललिता की अध्यक्षता में कावेरी जल मुद्दे पर राज्य के अधिकारियों की बैठक हुई, ऐसे में राज्य सरकार को कम से कम अस्पताल की उनकी एक तस्वीर जारी करनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement