Advertisement

कर्नाटक- क्या गठबंधन के लिए बीजेपी के संपर्क में है जेडीएस?

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव में अभी लंबा वक्त है, लेकिन सभी दल अपने-अपने लिहाज से दावे करने लगे हैं, कांग्रेस और भाजपा के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री की पार्टी ने भी सत्ता में आने का दावा किया है.

जनता दल (सेकुलर) के प्रमुख एचडी कुमारस्वामी जनता दल (सेकुलर) के प्रमुख एचडी कुमारस्वामी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अभी वक्त है, लेकिन इससे पहले राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर पर चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं. भाजपा वहां अपने सभी संभव समीकरण को साधने में जुटी है तो कांग्रेस और भाजपा के अलावा एक और पार्टी है जो सत्ता में आने का दावा कर रही है.

जनता दल (सेकुलर) के प्रमुख एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में त्रिशंकु होने की संभावना को खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि उनकी पार्टी नई सरकार बनाएगी.

Advertisement

सिद्धारमैया बोले- मुकाबला मेरे और मोदी के बीच नहीं, सांप्रदायिकता के खिलाफ

उन्होंने यह बात कावर के पूर्व विधायक आनंद असनोत्किर के पार्टी में शामिल होने के दौरान कही. कुमारस्वामी ने कहा, "कांग्रेस प्रायोजित सर्वे में भी जनता दल (सेकुलर) को 30 सीट सीट मिलने का दावा किया जा रहा है, जबकि अन्य को 60 सीट मिलने की बात कही जा रही है."

कुमारस्वामी ने कहा, "मैं इस सर्वे को हल्के में नहीं लूंगा, हम भी अपना सर्वे कारएंगे. हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ अगली सरकार बनाएगी." उनका दावा है कि उनकी पार्टी कांग्रेस और भाजपा से काफी आगे है. उनका मानना है कि जनता दल (सेकुलर) की मौजूदगी केवल 6 से 8 राज्यों में है तो वे लोग गलत हैं. तनावग्रस्त किसान और बेरोजगार युवा सब हमारे साथ हैं.

Advertisement

इस बीच जनता दल (सेकुलर) के सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा ने मुख्यमंत्री सिद्दारमैया का यह कहते हुए मजाक उड़ाया कि वो कहते थे कि यह पार्टी खत्म हो चुकी है. उन्होंने कहा, " उन्हें लगा कि एक ऑफिस के बिना पार्टी का अस्तित्व नहीं रहेगा, लेकिन अब उनकी ही पार्टी के सर्वे आने के बाद उन्हें यह एहसास हुआ होगा कि पार्टी अभी भी अस्तित्व में है. मार्च तक इंतजार कीजिए और आपको कई बड़ी चीजें दिखेंगी."

अमित शाह का मिशन कर्नाटक, परिवर्तन यात्रा में होंगे शामिल

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उम्मीद थी कि वह राज्य में कांग्रेस सरकार की ओर से किए गए विकास के नाम आगे बढ़ेंगे, लेकिन यहां विकास तो हुआ ही नहीं.

दूसरी ओर, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिर से सत्ता में वापसी की राह देख रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की पार्टी जनता दल (सेकुलर) के साथ गठबंधन कर सकती है. यह कयास उस समय लगाए जाने लगे जब पिछले साल दिसंबर के अंतिम दिनों में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने नई दिल्ली में रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement