Advertisement

झारखंड: गले में सांप के साथ वायरल हुई DGP की फोटो, जांच के आदेश

फोटो के सामने आने के बाद झारखंड के मुख्य वनसंरक्षक लाल रत्नाकर सिंह ने विभाग के अफसरों को इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही अफसरों को यह भी पता लगाने को कहा गया है कि डीजीपी ने कहां पर गले में सांप लटकाया था और यह तस्वीर कहां और कब खिंचवाई गई.

झारखण्ड के डीजीपी डी के पांडेय झारखण्ड के डीजीपी डी के पांडेय
अजीत तिवारी/धरमबीर सिन्हा
  • रांची,
  • 15 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

झारखण्ड के डीजीपी डी के पांडेय का एक विवादित फोटो सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासनिक हलके में हलचल तेज हो गई है. इस विवादित फोटो में डीजीपी अपने गले में एक जिन्दा सांप लपेटे नजर आ रहे हैं.

इस फोटो के सामने आने के बाद झारखंड के मुख्य वनसंरक्षक लाल रत्नाकर सिंह ने विभाग के अफसरों को इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही अफसरों को यह भी पता लगाने को कहा गया है कि डीजीपी ने कहां पर गले में सांप लटकाया था और यह तस्वीर कहां और कब खिंचवाई गई.

Advertisement

काम है कानून का पालन कराना, खुद तोड़ बैठे कानून

वैसे तो डीजीपी साहब का काम कानून तोड़ने वालों को कानून का पालन करना सिखाना है, लेकिन अपने इस कृत्य से वे खुद कानून तोड़ने के आरोपी बन गए. दरअसल, शिवरात्रि के दिन सामने आई इस तस्वीर ने डीजीपी साहब के सामने खासी मुसीबतें खड़ी कर दी हैं.

इस तस्वीर में वे गले में सांप लटकाये बैठे दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में उन्हें वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा-9 के उल्लंघन का दोषी बताया जा रहा है. जिसके तहत शेडूल वन्य जीवों को अपने पास रखना अपराध की श्रेणी में आता है. इसी धारा के सेक्शन-43 में प्रावधान है कि कोई भी व्यक्ति इस तरह का जानवर बिना मुख्य वन संरक्षक यानि पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ की अनुमति के नहीं रख सकता.

Advertisement

अगर कोई इसका उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा, तो इसी अधिनियम की धारा-51(1) में तीन साल तक की सजा और आर्थिक दंड का प्रावधान है. हालांकि, इस मामले में झारखंड पुलिस के प्रवक्ता ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

झारखंड में पहले भी आए हैं ऐसे मामले

इससे पहले भी इस धारा का झारखंड में उपयोग किया जा चुका है. पहली बार सेंटर फॉर एजुकेशन के फैशन डिपार्टमेंट, रांची के हेड मोहम्मद शाबीर हुसैन और सपेरे गेंदा नाथ को वन विभाग ने जुलाई 2008 में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. शाबीर ने फैशन शो के दौरान कुछ मॉडल को सांप के साथ रैंप पर उतारा था. वहीं, एक दूसरे मामले में टीवी अभिनेत्री श्रुति उल्फत ने कोबरा के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

इस कोबरा को शूटिंग के लिए पकड़ा गया था. श्रुति के अलावा प्रोड्यूसर उत्कर्ष बाली, नितिन सोलंकी और लीड एक्टर पर्ल वी पुरी को मुंबई के ठाणे से वन विभाग ने फरवरी 2017 में गिरफ्तार किया था. इस मामले में सोशल साइट्स पर भी सवाल पूछे जा रहे हैं कि क्या मेनका गांधी इस मामले में संज्ञान लेंगी. यह देखना भी दिलचस्प होगा कि मामले में अपने ही मुखिया के खिलाफ झारखंड पुलिस का क्या रुख रहता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement