Advertisement

रिटायरमेंट के बाद बोले जस्टिस कुरियन- प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर कोई खेद नहीं

जस्टिस कुरियन जोसेफ गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट से रिटायर हो गए. बता दें कि इस साल की शुरुआत में 12 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत के चीफ जस्टिस के खिलाफ असंतोष जताने वाले चार जजों में वे शामिल थे. शुक्रवार को उन्होंने कहा कि 12 जनवरी की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर मुझे कोई खेद नहीं है

जस्टिस कुरियन जोसेफ(फाइल फोटो-PTI) जस्टिस कुरियन जोसेफ(फाइल फोटो-PTI)
राहुल झारिया/संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

जस्टिस कुरियन जोसेफ गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट से रिटायर हो गए. बता दें कि इस साल की शुरुआत में 12 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत के चीफ जस्टिस के खिलाफ असंतोष जताने वाले चार जजों में वे शामिल थे. शुक्रवार को उन्होंने कहा कि 12 जनवरी की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर मुझे कोई खेद नहीं है.

जस्टिस कुरियन ने शुक्रवार को कहा कि एक वज‍ह के लिए वह प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी. जिस संकट को लेकर कॉन्फ्रेंस की गई थी, वह पूरी तरह से अभी नही हुआ है, लेकिन प्रॉसेस चल रही है. इसमें अभी वक्त लगेगा.

Advertisement

साथ ही उन्होंने कहा कि ये सिर्फ रोस्टर की बात नहीं है. रोजमर्रा के कामकाज का तौर-तरीका को लेकर भी सवाल थे. सिस्टम और प्रैक्टिस को लेकर हमारी आपत्ति थी. अब उसे दुरुस्त करने की प्रक्रिया शुरू हुई है.

जस्टिस कुरियन ने आगे बताया कि जजों के ऊपर कोई भी राजनीतिक दबाव नहीं होता. मेरे साथ कभी ऐसा नहीं हुआ है. मुझे लगता है कि ऐसा नहीं है. सरकार का मुकदमों को लेकर दबाव नहीं रहता, लेकिन जजों की बहाली और उनमें देरी में जरूर दखल रहता है .

कोलेजियम विवाद को लेकर जस्ट‍िस कुरियन ने कहा कि सरकार और कोलेजियम के बीच मतभेद की वजह क्या है ये मुझे भी पता नहीं. हमारी तरफ से कोई कसर नहीं है. सरकार तो संसद में कह रही है कि मोमेरेंडम ऑफ प्रॉसिजर अब तक फाइनल नहीं हुआ है. कोलेजियम इस समय लेटेस्ट ड्राफ्ट मोमेरेंडम ऑफ प्रॉसिजर (MoP) के हिसाब से काम कर रहा है.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट का जजमेंट 'लॉ ऑफ द लैंड' है. उसे मानना ही पड़ेगा. सबरीमाला में सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी विविधता के रूप में प्रतीकात्मक है.

जस्टिस जोसेफ का 39 साल का करियर

जस्टिस जोसेफ सुप्रीम कोर्ट के तीसरे वरिष्ठतम जज थे. उन्होंने केरल हाई कोर्ट से 1979 से अपने करियर की शुरुआत की थी. सन् 2000 में वे केरल हाई कोर्ट के जज नियुक्त किए गए.  8 मार्च 2013 को उन्हें सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस नियुक्त किया गया.

इससे पहले वह 8  फरवरी, 2010 से सुप्रीम कोर्ट में प्रमोशन होने तक उन्होंने केरल हाई कोर्ट और हिमाचल हाई कोर्ट में अपनी सेवाएं दीं.

देश की उच्चतम न्यायालय में पिछले पांच सालों के दौरान जस्टिस जोसेफ ने कई अहम मामलों में फैसले दिए. इनमें ट्रिपल तलाक, राष्ट्रीय न्यायिक उत्तरदायित्व आयोग और नागराज पुनर्व‍िचार(एससी/एसटी) खास रहे.

जस्टिस कुरियन को ‘खुशनुमा मुस्कुराहट’ वाला जज बताया गया

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के नेताओं ने जस्टिस कुरियन को हाल के समय में सर्वाधिक लोकप्रिय जजों में से एक ‘खुशनुमा मुस्कुराहट’ वाला जज बताया. साथ ही चीफ जस्टिस रंजन गोगोई से अनुरोध किया कि उनकी जगह पर उन जैसी मुस्कान वाला जज लाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement