Advertisement

कमला मिल्स आग: पब मालिकों के घर पर लगे वांटेड के पोस्टर

पुलिस ने पब मालिकों की सूचना देने वालों को एक लाख रुपये का इनाम भी देने का ऐलान किया है. अब पुलिस ने मझगांव स्थित सांघवी बंधुओं के बंगले के गेट पर भी उनका पता बताने वाले को इनाम देने की घोषणा वाले पोस्टर चिपका दिए हैं.

पब मालिकों के घर वांटेड के पोस्टर लगे पब मालिकों के घर वांटेड के पोस्टर लगे
आशुतोष कुमार मौर्य
  • मुंबई,
  • 06 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

मुम्बई पुलिस ने कमला मिल्स परिसर में स्थित एक कमर्शियल बिल्डिंग में अाग लगने की वजहों का खुलासा होने के बाद 1 एबव पब के मालिकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. साथ ही पुलिस ने पब मालिकों की सूचना देने वालों को एक लाख रुपये का इनाम भी देने का ऐलान किया है.

अब पुलिस ने मझगांव स्थित सांघवी बंधुओं के बंगले के गेट पर भी उनका पता बताने वाले को इनाम देने की घोषणा वाले पोस्टर चिपका दिए हैं. पुलिस ने कृपेश मनसुखलाल सांघवी, जिगर मनसुखलाल सांघवी और एक अन्य सह मालिक अभिजीत अशोक मानकर की तस्वीरों वाले पोस्टर जारी किए हैं.

Advertisement

घटना के बाद से ही पब मालिक कृपेश और जिगर सांघवी और अभिषेक फरार चल रहे हैं. मालूम हो कि गुरुवार रात को मुंबई के कमला मिल्स के पब में आग लगने की दिल दहला देने वाली घटना में 14 लोगों की मौत हो गई थी. तीन के खिलाफ मामला भी दर्ज कर रखा है.

बताते चलें कि कमला मिल्स अग्निकांड पर आई फायर ब्रिगेड की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बिल्डिंग में ही चल रहे मोजो बिस्त्रो पब में हुक्कों की वजह से आग लगी थी. रिपोर्ट में 1 एबव और मोजो बिस्त्रो पबों में नियमों की धज्जियां उड़ाने की भी बात सामने आई है.

कमला हादसे में फायर ब्रिगेड की जांच के मुताबिक आग मोजो बिस्त्रो में हुक्कों की वजह से लगी, जबकि मुंबई में हुक्का पार्लर अवैध हैं. मोजो के पास शराब सर्व करने का लाइसेंस भी नहीं था, लेकिन वो भी वहीं सर्व की जा रही थी, जिस वक्त आग शुरू हुई उस समय मोजो में हुक्का सर्व किए जाने के लिए तैयार किए जा रहे थे.

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार हुक्का सिगड़ी में कोयले को आंच देने के लिए पंखे का इस्तेमाल किया जा रहा था. इससे चिंगारी उठकर पर्दों में लगी. इसके बाद आग मोजो से वन अबव पहुंची. जांच में पाया गया है कि दोनों ही रेस्टोरेंट में नियमों की धज्जियां उड़ाई गई है. यही नहीं, इमरजेंसी एग्जिट को जाने वाले रास्ते पर सामान भरा था.

हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी और 30 से अधिक लोग घायल हो गए थे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी जायजा लेने घटनास्थल पहुंचे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement