Advertisement

कर्नाटक के कार्यकर्ताओं को राहुल का संदेश, तैयार करें 'जनता का घोषणापत्र'

इसी तरह के अभियान के तहत टेलीकॉम उद्यमी और वरिष्ठ कांग्रेसी सैम पित्रोदा ने पिछले साल गुजरात में दो चरण में हुए विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के पांच शहरों के लोगों से बातचीत के आधार पर घोषणा पत्र तैयार किया था.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
अनुग्रह मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी राज्य कर्नाटक में आगामी चुनाव के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं से गुजरात में हुए हालिया चुनाव से प्रेरणा लेकर और इसी की तर्ज पर ‘जनता का घोषणापत्र’ तैयार करने और जन भागीदारी वाले कार्यक्रम शुरू करने के लिये कहा है. कर्नाटक में इस साल चुनाव होना है.

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली के नेतृत्व में एक टीम पहले ही यह अभियान शुरू कर चुकी है और संभावना है कि राज्य में चुनाव से पहले एक सर्वसम्मत घोषणापत्र तैयार हो जायेगा.’ कर्नाटक के लिए कांग्रेस के प्रभारी सचिव मधु गौड़ याक्षी ने कहा, ‘पार्टी अध्यक्ष ने नेताओं से ऐसा घोषणापत्र लाने के लिये कहा है जो सही अर्थ में कर्नाटक की जनता की उम्मीदों को दर्शाता हो.’

Advertisement

इसी तरह के अभियान के तहत टेलीकॉम उद्यमी और वरिष्ठ कांग्रेसी सैम पित्रोदा ने पिछले साल गुजरात में दो चरण में हुए विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के पांच शहरों- वड़ोदरा, अहमदाबाद, राजकोट, जामनगर और सूरत के निवासियों के साथ बातचीत की थी. इसके बाद घोषणापत्र शिक्षा, स्वास्थ्य, लघु एवं मध्यम उद्योग, रोजगार सृजन और पर्यावरण संरक्षण पर फोकस करते हुए तैयार किया गया था.

वरिष्ठ नेता के मुताबिक, 'इस अच्छे प्रयास से हमें यह जानने में मदद मिली कि लोग क्या चाहते हैं, यह नेताओं के अपने-अपने कार्यालयों में बैठकर घोषणापत्र तैयार करने से बेहतर है.’

अगले माह राहुल का दौरा

गुजरात में नवसर्जन यात्रा की भारी सफलता को देखते हुए राहुल गांधी ने कर्नाटक की जनता के बीच जाने के लिए बस से दौरा करने की योजना बनाई है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 10 फरवरी से बेल्लारी के होसपेट से राज्यव्यापी बस यात्रा की शुरुआत करेंगे.

Advertisement

गुजरात में कांग्रेस ने 22 साल से सत्ता पर काबिज बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी, हालांकि पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में पार्टी गुजरात की चुनावी रणनीति को कर्नाटक चुनाव में लागू करने की तैयारी कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement