Advertisement

करवाचौथ पर यहां महिलाओं ने बाइकर्स पतियों से कराया अनोखा वादा

बुंदेलखंड में महिलाओं ने अपनी पतियों की लंबी आयु के लिए केवल करवाचौथ का व्रत ही नहीं रखा बल्कि अपने पतियों से एक ऐसा वादा भी ले लिया जिससे उनके पतियों की जिंदगी पर कोई खतरा ना पड़े. पत्नियों ने अपने पतियों को अनमोल उपहार भी दिया.

बुंदेलखंड में करवा चौथ मनाती महिलाएं बुंदेलखंड में करवा चौथ मनाती महिलाएं
प्रज्ञा बाजपेयी
  • झांसी/छतरपुर,
  • 09 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

बड़े शहरों और महानगरों की तरह बुंदेलखंड में भी करवा चौथ की खूब धूम रही. बुंदेलखंड में महिलाओं ने करवा चौथ का त्योहार कुछ अलग ढंग से मनाया. करवाचौथ का व्रत भारतीय महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए रहती हैं. बुंदेलखंड में महिलाओं ने अपनी पतियों की लंबी आयु के लिए केवल करवाचौथ का व्रत ही नहीं रखा बल्कि अपने पतियों से एक ऐसा वादा भी ले लिया जिससे उनके पतियों की जिंदगी पर कोई खतरा ना पड़े. पत्नियों ने अपने पतियों को अनमोल उपहार भी दिया.

Advertisement

इस मौके पर यहां महिलाओं ने अपने पतियों से दुपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहनने का संकल्प (वादा) लिया. करवा चौथ के दिन महिलाओं ने आजीवन सौभाग्यवती रहने की कामना की और आसमान में चांद दिखने पर व्रत तोड़ा. जगह-जगह समूहों में महिलाओं ने करवा चौथ मनाया, आलम यह रहा कि हर बड़ी इमारत की ऊपरी मंजिल पर पति-पत्नी जोड़ों में दिखे, वहीं देर रात तक आरती उतारने और छलनी से चांद व पति का चेहरा देखने का दौर चलता रहा.

समस्याओं के लिए पहचाने जाने वाले बुंदेलखंड में रविवार को रौनक निराली रही.

झांसी में कई स्थानों पर महिलाओं ने समूह में करवा चौथ मनाया। सामाजिक संगठन जेसीआई (कोहेनूर) ने महिलाओं के बीच करवा चौथ मनाया।

सामाजिक कार्यकर्ता वैशाली पुंषी बताती हैं , "इस बार के करवा चौथ पर हम सभी महिलाओं ने अपने पतियों से सिर्फ यही मांगा है कि वे जब भी दुपहिया वाहन चलाएं तो हेलमेट जरूर लगाएं. इसके लिए उन्हें बतौर उपहार हेलमेट भी दिया क्योंकि वाहन चलाते समय सुरक्षा जरूरी है. तभी तो कहते हैं कि जान है तो जहान है."

Advertisement

इसी तरह उरई, हमीरपुर, बांदा, टीकमगढ़, छतरपुर आदि स्थानों पर भी करवा चौथ की धूम रही. छतरपुर में महिलाओं ने घर और मंदिरों में पूरे दिन उपवास रहकर आराधना की और अपने पति की दीर्घ आयु के साथ अपने आजीवन सौभाग्यवती बने रहने की कामना की. रात को चंद्रमा के दर्शन के बाद ही व्रत तोड़ा और दोनों के सुखमय जीवन की कामना की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement