Advertisement

कश्मीर में सीरियल टेरर अटैक पर बोले रक्षा राज्य मंत्री- सेना देगी जवाब

कश्मीर घाटी में मंगलवार को हुए सिलसिलेवार धमाकों पर रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने कहा है कि सेना पाकिस्तान के नापाक इरादों का जवाब देने में सक्षम है. उन्होनें कहा कि इन हमलों का सेना की तरफ से जवाब दिया जाएगा.

रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2017,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

कश्मीर घाटी में मंगलवार को हुए सिलसिलेवार धमाकों पर रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने कहा है कि सेना पाकिस्तान के नापाक इरादों का जवाब देने में सक्षम है. उन्होनें कहा कि इन हमलों का सेना की तरफ से जवाब दिया जाएगा.

रक्षा राज्य मंत्री ने कहा, ''पाकिस्तानी जानते हैं कि वो कन्वेंशनल वार में जीत नहीं सकते,  इसलिए प्रॉक्सी वार में जुटे हैं.'' सुभाष भामरे ने कहा कि देश की सेना पर भरोसा रखिए, सेना अपने हिसाब से जवाबी कार्रवाई करेगी. सुभाष भामरे ने कहा कि सेना बोलती नहीं करती है और LoC पर हमारी फोर्स का डोमिनेंट है.

बता दें कि मंगलवार शाम दक्षिणी कश्मीर में आतंकियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर 6 घंटों में 6 सिलसिलेवार हमले किए. इन हमलों में करीब 13 जवान घायल हो गए. इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की चार राइफले भी लूट लीं.

आतंकियों ने सबसे पहले त्राल और अवंतिपुरा में सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड फेंका. त्राल के सीआरपीएफ कैंप पर हुए इस आतंकी हमले में 10 जवान घायल हो गए, जिसमें 3 की हालत गंभीर है.

इसके बाद सोपोर में सेना के कैंप को निशाना बनाया. आतंकियों ने पुलवामा में थाने पर ग्रेनेड फेंका. वहीं अनंतनाग में आतंकियों ने हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज के गार्ड रूम पर फायरिंग की, जिसमें दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement