Advertisement

विमान हादसा: दिल्ली लाया गया ब्लैक बॉक्स, जांच में शामिल होगी एयरोस्पेस कंपनी बोइंग

डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन (DGCA) अरुण कुमार ने कहा कि चूंकि ये बोइंग कंपनी का विमान था और विमान के उपकरणों की वास्तविक निर्माता वो ही है इसलिए हमारी जांच टीम उनके संपर्क में है और उन्हें जांच में शामिल किया जाएगा.

कालीकट में दुर्घटनाग्रस्त विमान (फोटो-पीटीआई) कालीकट में दुर्घटनाग्रस्त विमान (फोटो-पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

  • शुक्रवार को हुए हादसे में 18 लोगों की हुई थी मौत
  • विमानन कंपनी बोइंग भी जांच में होगी शामिल
  • कालीकट में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था बोइंग 737
केरल के कालीकट एयरपोर्ट पर हुए विमान हादसे की जांच में विमानन कंपनी बोइंग भी शामिल होगी. कालीकट में दुर्घटनाग्रस्त हुआ एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान बोइंग कंपनी का था. इस बारे में डीजीसीए ने कहा कि दुर्घटना की जांच कर रही टीम बोइंग से संपर्क में है और जांच प्रक्रिया में उन्हें भी शामिल किया जाएगा.

जांच में शामिल होगी बोइंग

Advertisement

डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन (DGCA) अरुण कुमार ने कहा कि चूंकि ये बोइंग कंपनी का विमान था और विमान के उपकरणों की वास्तविक निर्माता वो ही है इसलिए हमारी जांच टीम उनके संपर्क में है और उन्हें जांच में शामिल किया जाएगा.

35 फीट गहरी खाई में गिरा था विमान

बता दें कि शुक्रवार को रात लगभग पौने आठ बजे दुबई से कोझिकोड आ रहा एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान कालीकट एयरपोर्ट के रनवे पर फिसल गया और 35 फीट गहरी खाई में जाकर 2 टुकड़ों में बंट गया. इस हादसे में विमान कैप्टन और को पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो गई.

पढ़ें- विमान हादसा: सेफ नहीं था कोझिकोड एयरपोर्ट का रनवे, डीजीसीए ने भी दी थी चेतावनी

दिल्ली लाया गया ब्लैक बॉक्स

डीजीसीए ने कहा कि ब्लैक बॉक्स और विमान के क्रू की एयर ट्रैफिक कंट्रोल से हुई बातचीत का ट्रांसक्रिप्ट और घटनास्थल के दूसरे सबूतों को जांच टीम ने अपने कब्जे में लिया है और औपचारिक जांच शुरू कर दी गई है. ब्लैक बॉक्स को डीजीसीए की लैब में जांच के लिए ले जाया गया है.

Advertisement

पढ़ें- केरलः दो बार टाली लैंडिंग, तीसरे में विमान को नहीं बचा सके पायलट, गंवा दी जान

दिल्ली एयरपोर्ट पर को पायलट अखिलेश को श्रद्धांजलि

इस बीच रविवार को हादसे में मारे गए सह पायलट अखिलेश कुमार के शव को दिल्ली लाया गया. यहां पर लगभग 200 पायलट और ग्राउंट स्टाफ ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. अखिलेश कुमार उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले थे, उनकी पत्नी गर्भवती है और 10 से 15 दिनों के अंदर उनकी डिलीवरी होने वाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement