Advertisement

इराक में लापता 39 भारतीयों के बादुश जेल में कैद होने की आशंका: वीके सिंह

इराक दौरे पर मिली जानकारी के मुताबिक विदेश मंत्री ने बताया कि पहले भारतीयों अगवा किया गया और उनसे खेती और दूसरे अन्य काम करवाने के बाद जेल में बंद कर दिया गया. आने वाले कुछ दिनों में इराक के विदेश मंत्री भारत आ रहे हैं उसके बाद उनके सामने भारतीयों को वापस लाने का यह मुद्दा उठाया जाएगा.

इराक से लौटे हैं विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह इराक से लौटे हैं विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने 'आजतक' से बातचीत में कहा कि लापता 39 भारतीय नागरिक बादुश की जेलों में हो सकते हैं. उनको यह जानकारी इराक के एनएसए की ओर से मिली है आपको बता दें कि हाल ही में विदेश राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह इराक का दौरा कर लौटे हैं. दौरा करने के बाद उन्होने खास बातचीत में कहा कि उन्हें जो जानकारी इराक में रहते हुए मिली है उसके मुताबिक 39 भारतीय जीवित है और सभी वहां जेलों में बंद है.

Advertisement

इराक दौरे पर मिली जानकारी के मुताबिक विदेश मंत्री ने बताया कि पहले भारतीयों अगवा किया गया और उनसे खेती और दूसरे अन्य काम करवाने के बाद जेल में बंद कर दिया गया. आने वाले कुछ दिनों में इराक के विदेश मंत्री भारत आ रहे हैं उसके बाद उनके सामने भारतीयों को वापस लाने का यह मुद्दा उठाया जाएगा.

आपको बता कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को कहा था कि इराक में 2014 में लापता हुए 39 भारतीय नागरिक बादुश की एक जेल में कैद हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि इलाके में जारी संघर्ष के खत्म होने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. सुषमा ने वी के सिंह के इराक दौरे से जुटाई सूचनाएं मोसुल में आतंकी संगठन IS द्वार अपहृत व्यक्तियों के परिवार वालों को दी है.

Advertisement

सुषमा स्वराज ने कहा कि इराक के प्रधानमंत्री ने जैसे ही मोसुल को आईएस के कब्जे से आजाद कराए जाने की घोषणा की, उसके तुरंत बाद ही उन्होंने वी के सिंह से इरबिल जाकर व्यक्तिगत तौर पर लापता भारतीय नागरिकों का पता लगाने को कहा था. साथ ही उन्हें छुड़ाने का उपाय तलाशने के लिए कहा है. सुषमा स्वराज ने बताया कि वी के सिंह शनिवार को ही इरबिल से लौटे और उन्होंने बताया कि पूर्वी मोसुल को पूरी तरह आईएस के कब्जे से आजाद करा लिया गया है, लेकिन सुरक्षा कारणों से अभी इलाके में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा हुआ है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement