Advertisement

जाधव मामले में हुआ न्याय, निकम बोले- भारत ने मजबूती से रखा पक्ष

कुलभूषण जाधव मामले में गुरुवार को इंटरनेशनल कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. पूरे देश की नज़रें इस पर टिकी होंगी. इंटरनेशनल कोर्ट का यह फैसला भारत के अपील करने के 10 दिन बाद ही आएगा. फैसला आने से पहले कई हस्तियों के बयान आने भी शुरू हो गये हैं.

जाधव मामले में फैसला आज जाधव मामले में फैसला आज
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली/हेग,
  • 18 मई 2017,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

कुलभूषण जाधव मामले में गुरुवार को इंटरनेशनल कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. पूरे देश की नज़रें इस पर टिकी होंगी. इंटरनेशनल कोर्ट का यह फैसला भारत के अपील करने के 10 दिन बाद ही आएगा. फैसला आने से पहले कई हस्तियों के बयान आने भी शुरू हो गये हैं.

अभी तक किसने क्या कहा?
वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम ने कहा कि इंटरनेशनल कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा, कोर्ट इस बात पर फैसला करेगा कि पाकिस्तान ने विएना संधि का उल्लंघन किया है या नहीं. निकम ने कहा कि भारत ने मजबूती से अपना पक्ष रखा, लेकिन पाकिस्तान सिर्फ कुलभूषण जाधव के बयान पर अपनी पैरवी कर रहा है.

Advertisement

जाधव मामले में हरीश साल्वे ने रखा भारत का पक्ष, यहां पढ़ें पूरी सुनवाई

सोमवार को हरीश साल्वे ने की थी अगुवाई
सोमवार को हुई सुनवाई में भारत के वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने भारत की ओर से पैरवी की. भारत ने कोर्ट में सुनवाई में कहा कि भारत की अपील के सात दिन के अंदर ही इस मामले की सुनवाई करना ये बताता है कि इंटरनेशनल कोर्ट कितनी सीरियसली ले रहा है. साल्वे ने कहा कि पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को कोई मदद नहीं की, मैं भारत की ओर से यह बताना चाहता हूं कि भारत के 125 करोड़ लोग कुलभूषण जाधव की वापसी की राह देख रहे हैं.

कुलभूषण जाधव फैसले पर aajtak.in की स्पेशल कवरेज....

- जाधव केस में आज 3:30 बजे आएगा ICJ का फैसला, मिलेगा न्याय?

Advertisement

-जाधव को ऐसे फंसाया PAK ने, जानें इस मामले में कब क्या हुआ?

-18 साल पहले भी ICJ में भारत से केस हार चुका है पाकिस्तान

-PAK के झूठ का पुलिंदा और जाधव पर लगाए आरोपों की हकीकत

-ऐसे काम करता है ICJ, 15 जजों की टीम देगी जाधव केस में फैसला

-जाधव मामले में होगा न्याय? निकम बोले- भारत ने मजबूती से रखा अपना पक्ष

- जाधव के वकील का है 100 करोड़ का घर, सलमान को 3 घंटे में दिलाई थी बेल..PHOTOS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement