Advertisement

लालू ने बेरुखी के साथ राहुल गांधी को दी जन्मदिन की बधाई

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर रविवार को बधाईयों को तातां लगा रहा है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी लेकिन आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें बधाई देने में थोड़ी बेरुखी दिखाई.

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव
मोनिका शर्मा/कुमार अभिषेक
  • पटना,
  • 19 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर रविवार को बधाईयों को तातां लगा रहा है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी लेकिन आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें बधाई देने में थोड़ी बेरुखी दिखाई.

राहुल का नाम लिए बिना दी बधाई
पटना में जब पत्रकारों ने लालू से राहुल को जन्मदिन की बधाई देने को कहा तो उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष का नाम लिए बिना उन तमाम लोगों को बधाई दे दी, जिनका रविवार को जन्मदिन है. लालू ने कहा, 'आज जिन-जिनका जन्मदिन है, उन सभी को जन्मदिन की बधाई.'

Advertisement

बाद में किया ट्वीट
हालांकि बाद में उन्होंने ट्वीट करके राहुल का नाम लेते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. लालू ने ट्वीट किया, 'राहुल गांधी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं.' लालू के बेटे और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी ट्विटर पर राहुल को बधाई दी है. उन्होंने राहुल को लंबे और स्वस्थ्य जीवन की कामना भी की.

लालू के बर्थडे पर राहुल ने नहीं किया था विश
गौरतलब है कि 11 जून को लालू यादव का जन्मदिन था और उस दिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तो उन्हें फोन कर बधाई दी थी लेकिन राहुल गांधी का कोई सन्देश नहीं आया था. शायद यही वजह है कि राहुल के जन्मदिन पर लालू यादव की बेरुखी सामने आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement