Advertisement

सेना के कैंप पर हमले की फिराक में लश्कर कमांडर अबू दुजाना, हथियार लूटने का प्लान

अबू दुजाना को बड़ा आतंकी हमला करने के मकसद से अपने दस साथियों के लिए भारी मात्रा में हथि‍यारों की जरूरत है और इसी जरूरत को पूरा करने के लिए वो सेना और पैरामिलिट्री फोर्स के कैंप पर हमला करने की फिराक में है.

लश्कर कमांडर अबू दुजाना के सिर पर 8 लाख रुपये का इनाम है लश्कर कमांडर अबू दुजाना के सिर पर 8 लाख रुपये का इनाम है
रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

लश्कर कमांडा अबू दुजाना सेना और अर्धसैनिक बलों के कैंप पर बड़े हमले की फिराक में है. इंटेलीजेंस एजेंसियां ने कॉल इंटरसेप्शन और कुछ आईपी एड्रेस के जरिए पता लगाया है कि लश्कर आतंकी सेना पर हमला कर हथियार लूटना चाहते हैं.

दुजाना को दस साथि‍यों के लिए चाहिए हथि‍यार
आज तक के पास यह खुफिया रिपोर्ट मौजूद है. इस रिपोर्ट के मुातबिक, अबू दुजाना को बड़ा आतंकी हमला करने के मकसद से अपने दस साथियों के लिए भारी मात्रा में हथि‍यारों की जरूरत है और इसी जरूरत को पूरा करने के लिए वो सेना और पैरामिलिट्री फोर्स के कैंप पर हमला करने की फिराक में है.

Advertisement

एके-47 लूटने पर एक लाख का इनाम
अबू दुजाना हाल में एक मुठभेड़ में बचकर भागा था. सूत्रों के मुताबिक, उसे इस हमले के लिए पाकिस्तान से उसका आका सैफुल्ला साजिद निर्देश दे रहा है. इसी पाकिस्तानी आका ने भारतीय फौज से हथियार लूटने पर लश्कर कमांडर को इनाम देने का भी ऐलान किया है. उसने सेना से एके-47 लूटने पर एक लाख रुपये इनाम देने की पेशकश की है.

आतंकियों के यहां छिपे होने की आशंका
पाक हैंडलर से आतंकी दुजाना की बातचीत में खुलासा हुआ कि दस आतंकियों के ग्रुप में सिर्फ आतंकियों के पास ही हथियार बचे हैं. सेना को अबू दुजाना के खूंखार साथि‍यों अबू खालिद, अली और एहसान की भी तलाश है. इन आतंकियों कश्मीर के दुइला प्वॉइंट या लराई प्वॉइंट इलाके में छिपे होने की आशंका है.

Advertisement

दुजाना के सिर पर 8 लाख का इनाम
अबू दुजाना को पांच महीने पहले लश्कर कमांडर अबू कासिम के की मुठभेड़ में मौत के बाद इस आतंकी संगठन का टॉप कमांडर बनाया गया था. सेना के काफिले पर पिछले साल उधमुपर हमले में वह शामिल रहा था. उसके सिर पर 8 लाख रुपये का इनाम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement