Advertisement

हाफिज के बेटे ने कबूला दाऊद का आतंकी कनेक्शन, सामने आया वीडियो

तल्हा सईद का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें वो भीड़ को दाऊद इब्राहिम का नाम लेकर आतंकवाद के लिए उकसा रहा है. वीडियो 5 फरवरी को शूट किया गया था. इस दिन को पाकिस्तान में 'कश्मीर दिवस' के तौर पर मनाया जाता है. वीडियो में तल्हा समर्थकों से पूछता है कि क्या वो डॉक्टर, पुलिस या जज बनना चाहते हैं? भीड़ का जवाब 'ना' में आता है. इसके बाद तल्हा पूछता है कि क्या लोग दाऊद और बुरहानी वानी जैसा बनना चाहते हैं तो भीड़ चीखकर 'हां' में जवाब देती है.

डॉन दाऊद इब्राहिम का आतंकी कनेक्शन डॉन दाऊद इब्राहिम का आतंकी कनेक्शन
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

भारतीय सुरक्षा एजेंसियां हमेशा दावा करती रही हैं कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का दहशतगर्दी से गहरा नाता है. अब इस हकीकत की तस्दीक लश्कर ए तैयबा के सरगना हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद की जुबान से हुई है.

सामने आया सनसनीखेज वीडियो
तल्हा सईद का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें वो भीड़ को दाऊद इब्राहिम का नाम लेकर आतंकवाद के लिए उकसा रहा है. वीडियो 5 फरवरी को शूट किया गया था. इस दिन को पाकिस्तान में 'कश्मीर दिवस' के तौर पर मनाया जाता है. वीडियो में तल्हा समर्थकों से पूछता है कि क्या वो डॉक्टर, पुलिस या जज बनना चाहते हैं? भीड़ का जवाब 'ना' में आता है. इसके बाद तल्हा पूछता है कि क्या लोग दाऊद और बुरहानी वानी जैसा बनना चाहते हैं तो भीड़ चीखकर 'हां' में जवाब देती है.

Advertisement

क्यों अहम है वीडियो?
वीडियो ने भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिये हैं क्योंकि ये पहला मौका है जब किसी पाकिस्तानी आतंकी संगठन ने सीधे-सीधे दाऊद इब्राहिम का जिक्र किया है. दाऊद 1993 में हुए मुंबई धमाकों के बाद कराची में रह रहा है. हालांकि पाकिस्तानी सरकार इस बात से इनकार करती आई है. दाऊद के नकली करेंसी, ड्रग्स और रियल एस्टेट के धंधे में शामिल होने की बात जगजाहिर है. भारतीय खुफिया एजेंसियां मानती हैं कि डी-कंपनी के पैसे का बड़ा हिस्सा आतंकवाद की फंडिंग पर खर्च होता है. ये वीडियो दाऊद के खिलाफ शिकंजा कसने में भारत के लिए अहम सबूत साबित हो सकता है.

लश्कर ने बदला चोला
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पाकिस्तानी सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय दबाव में हाफिज सईद को नजरबंद किया था. पाबंदियों के बाद उसके संगठन जमात उद दावा का नाम बदलकर तहरीक-ए-आजादी जम्मू-कश्मीर (टीएजेके) कर दिया गया था. भारत विरोधी प्रोपेगेंडा में टीएजेके अब भी पहले की तरह ही सक्रिय है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement