Advertisement

सर्जिकल स्ट्राइक का महिमामंडन करने की जरूरत नहीं: डीएस हूडा

भारतीय सेना के रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल हूडा ने सवाल किया कि आखिर सर्जिकल स्ट्राइक पर और कितनी राजनीति की जाएगी? सेना की सर्जिकल स्ट्राइक सही थी या गलत थी क्या यह भी राजनेताओं से पूछा जाएगा?

डीएस हूडा (फोटो- ANI) डीएस हूडा (फोटो- ANI)
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 08 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

भारतीय सेना द्वारा दो साल पहले पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में घुसकर की गई सर्जिकल स्ट्राइक का महिमामंडन किए जाने की जरूरत नहीं है. यह भारतीय सेना के रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हूडा का कहना है. जब 29 सितंबर 2016 को LoC पार करके भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था, उस वक्त जनरल हूडा उत्तरी सैन्य कमान के कमांडर थे.

Advertisement

उन्होंने सवाल किया कि आखिर सर्जिकल स्ट्राइक पर और कितनी राजनीति की जाएगी? सेना की सर्जिकल स्ट्राइक सही थी या गलत थी क्या यह भी राजनेताओं से पूछा जाएगा? लेफ्टिनेंट जनरल हूडा ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक का बढ़ाकर प्रचार करने की आवश्यकता नहीं है. जब सेना की कार्रवाई की जरूरत होती है, तो इसे किया जाता है. साल 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत थी और हमने इसको अंजाम भी दिया था.'

जनरल हूडा चंडीगढ़ में सैन्य साहित्य महोत्सव 2018 के पहले दिन ‘सीमा पार अभियानों और सर्जिकल स्ट्राइक की भूमिका’ विषय पर चर्चा में बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि सीमा पर सेना किस तरह कार्रवाई करती है?

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता कि LoC पर जिस तरह घटनाएं हो रही हैं, उसको देखते हुए हमको पहले से ही सक्रिय और जवाबी कार्रवाई करने के लिए तैयार रहना होगा. जब तक पाकिस्तान सीमा पर तनाव कम करने के लिए कदम नहीं उठाता और घुसपैठ को नहीं रोकता है, तब तक हमारी सक्रियता ज्यादा होनी चाहिए.

Advertisement

कैसे सेना ने किया था सर्जिकल स्ट्राइक

आपको बता दें कि साल 2016 में भारतीय सेना ने बड़ी कार्रवाई के तहत पाकिस्तान की सीमा में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था. सेना ने PoK के लिपा में कैंप और भिंबर गली स्थित कैंप को तबाह कर दिया था. इस दौरान आतंकियों के कई लॉन्चपैड भी तबाह कर दिए गए थे. 28-29 सितंबर 2016 को रात साढ़े बारह बजे शुरू हुई सर्जिकल स्ट्राइक सुबह साढ़े चार बजे तक खत्म कर लिया गया था.

दिल्ली में इस ऑपरेशन की तैयारी सेना मुख्यालय में रात आठ बजे से ही हो गई थी. राजधानी में शाम को कोस्टगार्ड कमांडर कॉफ्रेंस का डिनर रखा गया था, जिसमें तत्‍कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, एनएसए अजीत डोभाल और तत्‍कालीन सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग को जाना था. इस डिनर में जाने के बजाय तीनों रात आठ बजे सीधे सेना मुख्यालय में मौजूद वॉर रूम में पहुंच गए थे. वहां से बैठकर पूरी रणनीति को नियंत्रित किया गया और पाकिस्तानी आतंकियों पर जोरदार हमला बोला गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement