Advertisement

कैराना समेत लोकसभा की 4 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 28 मई को वोटिंग

भंडारा - गोंदिया सीट से भाजपा सांसद नाना पटोले द्वारा संसद सदस्यता से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल होने, पालघर सीट से भाजपा सांसद चिंतामन वांगाया तथा कैराना से भाजपा सांसद हुकुम सिंह के निधन के कारण ये सीटें रिक्त हुयी थीं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
नंदलाल शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 26 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की कैराना सहित चार लोकसभा सीटों और विभिन्न राज्यों की दस विधानसभा सीटों पर आगामी 28 मई को उपचुनाव कराने की घोषणा की.

आयोग की ओर से गुरुवार को घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार कैराना के अलावा महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया और पालघर तथा नगालैंड लोकसभा सीट पर एक साथ उपचुनाव कराया जायेगा.

भंडारा - गोंदिया सीट से भाजपा सांसद नाना पटोले द्वारा संसद सदस्यता से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल होने, पालघर सीट से भाजपा सांसद चिंतामन वांगाया तथा कैराना से भाजपा सांसद हुकुम सिंह के निधन के कारण ये सीटें रिक्त हुयी थीं.

Advertisement

नगालैंड लोकसभा क्षेत्र से सांसद नेफियू रियो ने नगालैंड का मुख्यमंत्री बनने पर संसद सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.

आयोग द्वारा चारों सीटों पर 28 मई को होने वाले चुनाव के लिये तीन मई को चुनाव की अधिसूचना जारी की जायेगी, जबकि मतगणना 31 मई को होगी.

लोकसभा की चार सीटों के साथ ही नौ राज्यों की दस विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव कराया जायेगा. इनमें उत्तर प्रदेश की नूरपुर , बिहार की जोकीहाट, झारखंड की गोमिया और सिल्ली, केरल की चेंगन्नूर, महाराष्ट्र की पालुस कादेगांव, मेघालय की अंपाती(सु.), पंजाब की शाहकोट, उत्तराखंड की थाराली और पश्चिम बंगाल की महेशताली विधानसभा सीट पर भी 28 मई को ही उपचुनाव होगा.

सभी सीटों पर उपचुनाव में नामांकन की अंतिम तिथि 10 मई होगी और 14 मई तक नामांकन वापस लिये जा सकेंगे. उपचुनाव से जुड़ी सभी लोकसभा और विधानसभा सीटों पर गुरुवार को चुनाव कार्य्रकम की घोषणा किये जाने के साथ ही चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो गयी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement