Advertisement

सांसदों पर भड़कीं सुमित्रा महाजन, कहा- मुझ पर चिल्लाने से क्या पानी मिल जाएगा

प्रश्नकाल में देश के विभिन्न हिस्सों में खासतौर पर सूखा प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल की गंभीर कमी का मुद्दा उठा. इस ओर पूछे गए एक सवाल पर मंत्री के जवाब के बाद अनेक सदस्य पानी की कमी के संबंध में अपनी बात रख रहे थे.

लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन
स्‍वपनल सोनल/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST

देश के विभिन्न हिस्सों में पीने के पानी की कमी के विषय पर लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान खूब शोर मचा. सदन के कई सदस्य एक साथ इस मुद्दे पर अपनी बात कह रहे थे, जिस पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि क्या सांसदों के चिल्लाने से पानी मिल जाएगा.

दरअसल, प्रश्नकाल में देश के विभिन्न हिस्सों में खासतौर पर सूखा प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल की गंभीर कमी का मुद्दा उठा. इस ओर पूछे गए एक सवाल पर मंत्री के जवाब के बाद अनेक सदस्य पानी की कमी के संबंध में अपनी बात रख रहे थे.

Advertisement

अपने स्थान पर खड़े रहे सांसद
इस दौरान स्पीकर ने सांसदों से कहा कि देश में सूखे की स्थिति पर सदन में नियम 193 के तहत विस्तृत चर्चा होने वाली है. तब प्रयास किया जाएगा कि सभी सदस्य अपनी बात रख सकें. इस पर भी जब कुछ सदस्य अपने स्थान पर खड़े होकर बोलते रहे तो लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, 'क्या मेरे ऊपर चिल्लाने से आपको पानी मिल जाएगा. अगर मुझ पर चिल्लाने से पानी मिलता है तो चिल्लाते रहें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement