Advertisement

गांव के हर घर में शौचालय बनने के बाद ग्राम सेवक ने की शादी

हिवारे को खुले में शौच से मुक्त बनाने का तय किया अपना लक्ष्य पूरा हो जाने के बाद 26 वर्षीय किशोर विभूते ने लातूर जिले के अपने पैतृत्व संगम गांव में शादी की.

शौचालय शौचालय
BHASHA
  • नासिक,
  • 21 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

महाराष्ट्र के नासिक जिले के हिवारे गांव के ग्राम सेवक किशोर विभूते की शादी हुई और ये उनके लिए किसी सपने के साकार होने से कम नहीं था क्योंकि उन्होंने शादी तब किया जब गांव के हर घर में शौचालय होने का उनका संकल्प पूरा हो गया.

हिवारे को खुले में शौच से मुक्त बनाने का तय किया अपना लक्ष्य पूरा हो जाने के बाद 26 वर्षीय किशोर विभूते ने लातूर जिले के अपने पैतृत्व संगम गांव में शादी की.

Advertisement

जिला सूचना अधिकारी किरन मोघे ने बताया कि वो स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित थे. तीन साल पहले गांव के कुल 351 घरों में से सिर्फ 174 में शौचालय था. 2014 में नासिक जिला परिषद के सीईओ से मुलाकात के बाद किशोर ने प्रण लिया कि वो बचे हुए 177 परिवारों को घर में शौचालय बनाने के लिए राजी करने के बाद ही शादी करेंगे . उन्होंने पिछले साल अपना लक्ष्य हासिल कर लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement