Advertisement

चीन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बोले- मतभेद कम करना भारत का मकसद

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने चीन के शीर्ष नेतृत्व के साथ अपनी बातचीत से पहले मंगलवार को कहा कि चीन के साथ भारत के संबंधों का मुख्य मकसद समझौते वाले क्षेत्रों का विस्तार करना और मतभेदों को कम करना है.

मुखर्जी की राष्ट्रपति के तौर पर चीन की यह पहली यात्रा है मुखर्जी की राष्ट्रपति के तौर पर चीन की यह पहली यात्रा है
केशव कुमार/BHASHA
  • गुआंगचउ,
  • 24 मई 2016,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने चीन के शीर्ष नेतृत्व के साथ अपनी बातचीत से पहले मंगलवार को कहा कि चीन के साथ भारत के संबंधों का मुख्य मकसद समझौते वाले क्षेत्रों का विस्तार करना और मतभेदों को कम करना है.

भारत कभी मतभेद बढ़ाना नहीं चाहता
दक्षिणी चीन के औद्योगिक शहर गुआंगचउ से अपने चार दिवसीय चीन दौरे की शुरुआत करते हुए मुखर्जी ने कहा कि हम कभी भी मतभेदों को बढ़ाने में शामिल नहीं हैं. हमने मतभेदों को कम किया है और समझौते वाले क्षेत्रों का विस्तार किया है. उन्होंने कहा कि यह भारतीय कूटनीति का मुख्य सिद्धांत है.

Advertisement

राष्ट्रपति ने भारतीय समुदाय को संबोधित किया
राष्ट्रपति यहां चीन में भारत के राजदूत विजय गोखले की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित कर रहे. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र, विश्व बैंक, आईएमएफ और ब्रिक्स जैसे बहुपक्षीय मंचों पर भारत और चीन के बीच बढ़ते सहयोग की मिसाल दी. उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने इन संस्थाओं में साथ मिलकर काम किया है.

एनएसजी सदस्यता और मसूद पर चीनी रूख की होगी बात
गुरुवार को चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग समेत वहां के शीर्ष नेतृत्व से प्रणब मुखर्जी की बातचीत में एनएसजी में भारत की सदस्यता पर चीन का विरोध मुख्य मसला हो सकात है. इसके अलावा जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी के तौर पर प्रतिबंधित करने के संयुक्त राष्ट्र के कदम को बाधित करने की चीन की कार्रवाई पर भी चर्चा हो सकती है.

Advertisement

मुखर्जी की राष्ट्रपति के तौर पर चीन की पहली यात्रा
अपने लंबे राजनीतिक करियर में विभिन्न पदों पर रहते हुए चीन की कई यात्राएं कर चुके मुखर्जी की राष्ट्रपति के तौर पर चीन की यह पहली यात्रा है. सूत्रों के अनुसार वह इन मुद्दों पर भारत की चिंता प्रकट कर सकते हैं. साथ ही इन पर भारत के रुख को पुरजोर तरीके से पेश कर सकते हैं.

एनएसजी की सदस्यता की पुरजोर कोशिश करेंगे मुखर्जी
दक्षिण कोरिया में अगले महीने होने वाली 48 सदस्यीय परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह की बैठक के संदर्भ में परमाणु के मुद्दे पर नई दिल्ली के रुख को अहम माना जा रहा है. इस बैठक में भारत एनएसजी की सदस्यता की पुरजोर कोशिश कर सकता है. एनएसजी की भारतीय सदस्यता असैन्य परमाणु कार्यक्रम के शांतिपूर्ण मकसद का हल होगा.

डब्ल्यूटीओ में चीन की मौजूदगी जरूरी
मुखर्जी ने याद किया कि कुछ दशक पहले वाणिज्य मंत्री के तौर पर उन्होंने हैरानी जताई थी कि विश्व व्यापार संगठन चीन के बगैर कैसे काम कर सकता है. उन्होंने कहा कि चीन के बगैर डब्ल्यूटीओ नहीं हो सकता. चीन की मौजूदगी जरूरी है. हम एक दूसरे के साथ निकट सहयोग के साथ काम करते हैं.

चीनी राष्ट्रपति से मिलेंगे पीएम मोदी
मुखर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग इस साल चीन में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन से अलग मुलाकात करेंगे. साल 2008 की वैश्विक आर्थिक मंदी का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि भारत और चीन ने अपनी अर्थव्यवस्थाओं के माध्यम से वैश्विक अर्थव्यवस्था को स्थिर करने में बड़ा योगदान दिया.

Advertisement

परस्पर सहयोग से काम करें 2.5 अरब लोग
मुखर्जी ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था बीते एक दशक में स्थिरता के साथ बढ़ी है. अब यह 7.6 फीसदी की दर से बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि अगर दोनों देशों के 2.5 अरब लोग साथ मिलकर काम करें. अगर हम अपनी गतिविधियों में सहयोग करते हैं और विविध बनाते हैं तो हमारे पास क्षमता है.

चीन के साथ हमारा कारोबार बढ़कर 71 अरब डॉलर हुआ
राष्ट्रपति ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ कदमों और विकास के अनुभवों को साझा करने से समृद्धि को स्थिर बनाने और आगे की दिशा में बढ़ाने के लिए बड़े मौके पैदा होंगे. उन्होंने कहा कि साल 2000 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2.9 अरब डॉलर था और अब यह बढ़कर 71 अरब डॉलर हो गया है. हमारा मानना है कि अगर दोनों देशों के बीच निवेश और सहयोग का विस्तार होता है तो बहुत अधिक संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement