Advertisement

ममता के भतीजे का अमित शाह को नोटिस, कहा- 72 घंटे के अंदर माफी मांगें

अभिषेक बनर्जी के वकील संजय बासु ने बताया कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कोलकाता की रैली में यह आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार ने 3 लाख 59 हजार करोड़ पश्चिम बंगाल सरकार को भेजे थे, लेकिन ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक ने उन पैसों में धांधली की.

अभिषेक बनर्जी अभिषेक बनर्जी
आदित्य बिड़वई
  • कोलकाता ,
  • 14 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को लीगल नोटिस भेजा है. इसमें कहा गया है कि अमित शाह ने ममता और अभिषेक बनर्जी पर शारदा घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया है, जो गलत है. इसलिए शाह 72 घंटे के अंदर अपने स्टेटमेंट पर माफ़ी मांगें वरना उनके खिलाफ सिविल और क्रिमिनल केस दर्ज किया जाएगा.

Advertisement

इस बारे में अभिषेक बनर्जी के वकील संजय बासु ने बताया कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कोलकाता की रैली में कहा था कि केंद्र सरकार ने 3 लाख 59 हजार करोड़ पश्चिम बंगाल सरकार को भेजे थे, लेकिन ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक ने उन पैसों में धांधली की.

उन्होंने आगे बताया कि अमित शाह का स्टेटमेंट पूरी तरह गलत है. यदि शाह माफ़ी नहीं मांगते तो हम मानहानि का मुकदमा उन पर करेंगे.

वहीं, मंत्री सोवनदेब चटर्जी ने कहा कि अमित शाह कोलकाता आए और उनके मन में जो आया वो बोलते गए. उन्होंने ममता और अभिषेक की छवि को धूमिल करने के लिए आरोप लगाए हैं. शाह केवल चुनाव जीतने के लिए ओछी राजनीति कर रहे हैं.

यदि वो आरोप लगाते हैं तो उनके पास इसके पुख्ता सबूत होने चाहिए. हम जानते हैं कि उनके पास कोई भी सबूत नहीं हैं. यह सब केवल चुनाव जीतने के लिए कर रहे हैं. लेकिन कोर्ट सबके लिए खुला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement