Advertisement

EXCLUSIVE: सर्जिकल स्ट्राइक से PAK को भारी नुकसान, हाल की घुसपैठों में किए 125 आतंकी ढेर

खुफिया एजेंसी के मुताबिक हाल के दिनों में आतंकियों का पुलिस स्टेशन को निशाना बनाना और हथियार छीनने की घटनाओं को इसलिए अंजाम दिया जा रहा है, ताकि यह साबित हो सके कि सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी कश्मीर में आतंकी गतिविधियां और आतंकी बरकरार हैं.

सर्जिकल स्ट्राइक से लश्कर को भारी नुकसान सर्जिकल स्ट्राइक से लश्कर को भारी नुकसान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

भारतीय सेना द्वारा नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार आतंकी ठिकानों पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक में पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को भारी नुकसान पहुंचा है. खुफिया एजेंसियों द्वारा पकड़ी गई बातचीत संबंधित आकलन रिपोर्ट के मुताबिक लश्कर के लगभग 20 आतंकवादी मारे गए.

कश्मीर घाटी में आतंकियों के फंड में बढ़ोतरी
भारतीय सेना की फील्ड रिपोर्टिंग से खुलासा हुआ है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी सेना और आईएसआई ने कश्मीर घाटी में आतंकियों के फंड में बढ़ोतरी कर दी है. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि PoK के दुदनियाल लॉन्च पैड पर सर्जिकल स्ट्राइक से लश्कर को भारी नुकसान हुआ है. वहीं हाल के घुसपैठों में 125 आतंकी मारे जा चुके हैं.

Advertisement

आतंकी साबित कर रहे अपनी मौजूदगी
खुफिया एजेंसी के मुताबिक हाल के दिनों में आतंकियों का पुलिस स्टेशन को निशाना बनाना और हथियार छीनने की घटनाओं को इसलिए अंजाम दिया जा रहा है, ताकि यह साबित हो सके कि सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी कश्मीर में आतंकी गतिविधियां और आतंकी बरकरार हैं.

रिपोर्ट में PAK की ओर से रेडियो पर बातचीत
सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना की फील्ड यूनिटों से उपलब्ध आकलन रिपोर्ट में कई पाकिस्तानी प्रतिष्ठानों के बीच हुई रेडियो बातचीत शामिल है. इससे पता चला है कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर के सामने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर स्थित दुदनियाल आतंकी शिविर में लश्कर-ए-तैयबा को अधिकतम नुकसान पहुंचा.

गत 28 और 29 सितंबर की रात को शुरू हुए ऑपरेशन में भारतीय सैनिक नियंत्रण रेखा के पार पहुंचे और एलओसी से 700 मीटर की दूरी पर स्थित एक पाकिस्तानी चौकी की सुरक्षा में स्थित चार आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया.

Advertisement

PAK चौकी के तरफ भागे आतंकी
सूत्रों ने बताया कि आतंकियों को भारतीय सेना की ओर से कार्रवाई किए जाने की उम्मीद नहीं थी और इसलिए वे हैरान रह गए. आकलन रिपोर्ट के मुताबिक जब भारतीय सैनिकों ने इन आतंकवादियों को मारना शुरू किया तो, वे पाकिस्तानी चौकी की तरफ भागते देखे गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement