Advertisement

सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय RSS को देना सेना का अपमान है: मायावती

मायावती का कहना है कि सर्जिकल स्ट्राइक सैनिक कार्रवाई थी, इसका सारा श्रेय सेना को देना चाहिए. उनके पराक्रम पर उनको श्रेय और बधाई देकर उसके हौसले को बुलंद रखना सबकी जिम्मेदारी है.

मायावती मायावती
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST

सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर क्रेडिट के मामले में शुरू हुई राजनीति खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के बयान की कड़ी आलोचना की है, जिसमें उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय आरएसएस और मोदी को दिया था. मायावती ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय सेना को न देकर उनका अपमान किया गया है. जो कि निंदनीय है.

Advertisement

उनका कहना है कि सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर केंद्र सरकार और बीजेपी उत्तर प्रदेश चुनाव को देखते हुए राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश कर रही है, जो कि देश हित में नहीं है. मायावती का कहना है कि बीजेपी सेना की इस कार्रवाई का उत्तर प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा के चुनावों में लाभ उठाने का प्रयास कर रही है, जो कि ठीक नहीं है.

बीएसपी सुप्रीमो ने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि संघ का एजेंडा घृणा और नफरत पर आधारित है. हमेशा इन्होंने विभाजन करने की कोशिश की है. अपने आप को सांस्कृतिक संस्था बताने वाली आरएसएस के लोग हमेशा राजनीतिक उद्देश्य से ही काम करते हैं.

मायावती का कहना है कि सर्जिकल स्ट्राइक सैनिक कार्रवाई थी, इसका सारा श्रेय सेना को देना चाहिए. उनके पराक्रम पर उनको श्रेय और बधाई देकर उसके हौसले को बुलंद रखना सबकी जिम्मेदारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement